IND vs AUS: हैदराबाद में खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। खास बात ये है कि भारत के घरेलू मैदानों पर यह टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 साल बाद कोई टी-20 सीरीज जीती है।
जीत मिलते ही खुशी से झूम उठे रोहित-विराट
https://twitter.com/SivaHarsha_1/status/1574087418806153216?s=20&t=11Rjkkk_5tVPWUm3Cy3kUA
टीम इंडिया के लिए आखिरी ओवर में 11 रन की जरूरत थी। कोहली ने पहली गेंद पर छक्का लगाया और उसके अगली ही गेंद पर आउट हो गए। अब पूरी टीम की धड़कने बड़ी हुई थीं। अंतिम 2 गेंद पर 4 रनों की जरूरत थी। पांचवी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने चौका जड़कर भारत को जीत दिला दी। हार्दिक पांड्या के बल्ले से विनिंग चौका निकलते ही टीम इंडिया के कप्तान और विराट कोहली खुशी से झूम उठे।
That winning moment 😍
Virat Kohli ❤️ #RohitSharma #INDvAUS https://t.co/3mY4osF1oq— Chenna Chowdary (@Chenna_Dhoni) September 25, 2022
https://twitter.com/SivaHarsha_1/status/1574087418806153216?s=20&t=11Rjkkk_5tVPWUm3Cy3kUA
ऑस्ट्रेलिया ने दिया था 186 रनों का टारगेट
टॉस हारकर मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की थी। मेहमान टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 186 रन थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टिम डेविड ने 54 और कैमरून ग्रीन ने 52 रन बनाए। वहीं भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
Moment of the day ❤️#INDvAUS pic.twitter.com/ZjMDHkyQpg
— Aman Tiwari (@amantiwari_) September 25, 2022
सूर्या और विराट ने जड़ी फिफ्टी
187 रनों के टारगेट के जवाब में भारत ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 69 रन बनाए। वहीं, किंग कोहली ने 63 रनों की पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने 16 गेंद में 25 रनों का योगदान दिया है। इस दौरान सूर्या और विराट के बल्ले से कुछ बेहतरीन शॉट् भी निकले।
अभी पढ़ें – मैं हूं ना’…DK को इशारा किया और अगली ही गेंद पर पांड्या ने छीन ली ऑस्ट्रेलिया से जीत, देखें VIDEO
इस मामले में ऑस्ट्रेलिया को बहुत पीछे ढकेला
टी-20 क्रिकेट में भारत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी बेहतर होता जा रहा है। इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 26 टी-20 मैच हुए हैं, जिनमें भारत ने 15 मैच जीते हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैच जीते हैं। एक मैच का नतीजा नहीं निकला है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By