IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया ने तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को स्टार प्लेयर विराट कोहली और सूर्युकमार यादव नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। इस दौरान विराट और सूर्यकुमार यादव ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि वह तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले हैं।
An absolute treat😍
Watch @imVkohli dedicatedly practicing his shots in the nets today during practice session@gulzarchahal @BCCI @CricketAus #gulzarchahal #1stT20I #pca #pcanews #punjabcricket #punjab #cricket #teamindia #indiancricketteam #punjabcricketnews #cricketnews pic.twitter.com/ZKrCldbKbg---विज्ञापन---— Punjab Cricket Association (@pcacricket) September 18, 2022
नेट प्रैक्टिस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विराट कोहली और सूर्या लंबे-लंबे हिट्स लगाते नजर आ रहे हैं। प्रेक्टिस के दौरान विराट का पूरा ध्यान शार्ट पिच गेंदों को खेलने पर था। उन्होंने 45 मिनट के प्रैक्टिस सेशन में कई उठती हुई गेंदों का सामना किया।
एशिया कप में जड़ा था तूफानी शतक
विराट कोहली ने हाल ही में एशिया कप के अंतिम मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था। उस पारी के दौरान विराट ने 61 गेंद पर 122 रनों की तूफानी पारी खेली थी। वह शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में नजर आए थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लय बरकरार रखना चाहेंगे विराट
विराट को इस पारी के बाद अहसास हो गया है कि छोटे प्रारूप में शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाना जरूरी है। विराट कोहली ने 2016 में हुए विश्व टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 रन की नाबाद पारी खेली थी। अब मंगलवार को होने वाले पहले टी20 में विराट अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगे।
कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। फिर दिन के ब्रेक के बाद 23 सितंबर को नागपुर में दोनों टीमें दूसरे मुकाबले में टकराएंगी। वहीं आखिरी मुकाबला 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। यह तीनों मैच शाम 7.30 बजे शुरू होंगे।
कैसी है दोनों टीमों की स्क्वाड?
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.
अभी पढ़ें – शमी की जगह उमेश यादव को ही क्यों किया गया टीम में शामिल, कप्तान ने बताई ‘अंदर की बात’
ऑस्ट्रेलियाई टीम: आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उप कप्तान), एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, एडम ज़म्पा, नाथन एलिस, डेनियल सेम्स, सीन एबॉट.
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By