India vs Australia 3rd T20I: तीसरे टी 20 मुकाबले में टीम इंडिया जीत के करीब है। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया के लिए 30 गेंद पर 40 रनों की जरूरत है। भारत के दो विकेट केएल राहुल (1) और रोहित शर्मा (17) गिरने के बाद सूर्याकुमार और विराट कोहली ने पारी संभाली और टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया है।
सूर्यकुमार ने बनाए 69 रन
187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए यूर्या ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने महज 36 गेंद पर 69 रन जड़ दिए। इस दौरान सूर्या के बल्ले से 5 छक्के और 5 चौके भी निकले। उनका स्ट्रालक रेट 191.67 रहा।
#INDvsAUST20 #SKY #suryakumaryadav #IndianCricket
---विज्ञापन---SKY Delivers Again 💥🔥
SKY Rampage in HYD 💥💙🔥 pic.twitter.com/jr82m4ccRg— saikiranchowdary (@podasaikiran) September 25, 2022
ऑस्ट्रेलिया ने 186 रन बनाए थे
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने आई ऑस्ट्रेलिया ने तूफानी शुरुआत की और 6 ओवर में 62 रन बना दिए। लेकिन बाद में टीम इडिया के गेंदबाजों ने वापसी कराई और एक के बाद एक झटके लिए। लेकिन फिर मोर्चा टिम डेविड ने संभाला और टीम को 186 रनों तक पहुंचा दिया। अब टीम इंडिया को 187 रनों का पीछा कर रही है।
https://twitter.com/ImRohanSharma45/status/1574069702774489088?s=20&t=WjQifHb2peVoRgb1QhAkvg
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन)
एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, जोश इंगलिस, मैथ्यू वेड, डेनियल सैम्स, पैट कमिंस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
अभी पढ़ें – IND vs AUS: Virat Kohli ने लगाई आग, हैदराबाद में दूसरी बार किया बड़ा धमाका, देखें वीडियो
Surya lighting up Mohali with some audacious strokeplay… Unfortunate to miss out on a half-century..#INDvAUS #INDvsAUS #Suryakumaryadav #HardikPandya #DineshKarthikpic.twitter.com/4kdSx70zH1
— OneCricket (@OneCricketApp) September 20, 2022
भारत (प्लेइंग इलेवन)
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By