नागपुर: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को इतिहास रचा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टी 20 में ताबड़तोड़ छक्के ठोक रोहित शर्मा T20I में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए। रोहित न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को पछाड़कर सिक्सर किंग बने। हिटमैन ने 20 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के ठोक 230 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से नाबाद 46 रन जड़े।
अभी पढ़ें – तूफानी पारी खेलने के बाद आलोचकों पर जमकर बरसे बाबर आजम, बोले-इंतजार में बैठे रहते हैं
172 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा
उन्होंने गुप्टिल के 172 छक्कों के रिकॉर्ड को पार किया। कप्तान ने आते ही धमाकेदार पारी खेली और छक्के जड़कर इस रिकॉर्ड को तोड़ डाला। रोहित शर्मा के नाम अब 176 छक्कों का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। हिटमैन ने अब तक 138 मैचों में 3677 रन बनाए हैं। टी 20 इंटरनेशनल में उनकी एवरेज 32.53 और 141.26 की स्ट्राइक रेट दर्ज है। विराट कोहली 100 से अधिक छक्कों के साथ एकमात्र अन्य भारतीय बल्लेबाज हैं, जो वर्तमान में T20i प्रारूप में 104 छक्के ठोक चुके हैं।
The Indian skipper goes to the top of an elite list during the Nagpur T20I 👌🏻
---विज्ञापन---Details 👇🏻#INDvAUS | 📝 Scorecard: https://t.co/qNZMmN8MGZhttps://t.co/JGBgvcv7Tx
— ICC (@ICC) September 23, 2022
पहले ही ओवर से मचा दिया गदर
रोहित ने आते ही पहले ओवर से ही गदर मचाना शुरू कर दिया। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और दे दनादन छक्के ठोक डाले। इन छक्कों के साथ ही रोहित ने वर्ल्ड रिकाॅर्ड बना दिया।
टीम इंडिया को दिलाई धमाकेदार जीत
कप्तान ने 20 गेंदों में नाबाद 46 रन की तूफानी पारी खेलते हुए टीम इंडिया को 6 विकेट से धमाकेदार जीत दिलाई। वहीं दिनेश कार्तिक ने फिनिशर की भूमिका निभाई। उन्होंने 8वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का ठोका, इसके बाद दूसरी गेंद पर चौका ठोक टीम इंडिया को जीत दिला दी। दोनों टीमें अब तीन मैचों की सीरीज में बराबरी पर आ चुकी हैं। निर्णायक मुकाबला रविवार को हैदराबाद में खेला जाएगा। देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा जमाने में कामयाब होती है या नहीं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By
Edited By