IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की हालत पतली नजर आ रही है। भारतीय टीम पहली पारी में महज 109 रन बनाकर आउट हो गई। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। वहीं इंडिया से इतर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। रविंद्र जडेजा ने कंगारू टीम को शुरुआती झटका भी दिया। जबकि मार्नश लाबुसेन को तो उन्होंने क्लीन बोल्ड कर दिया, लेकिन फिर वहीं वह आउट नहीं हुए।
जिस बॉल पर हुए बोल्ड वह नो बॉल
दरअसल, मार्नश लाबुशेन को रविंद्र जडेजा ने क्लीन बोल्ड कर दिया। लाबुसेन के आउट होते ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। लेकिन अंपायर ने जब रिप्ले देखा तो उसमें जडेजा की बॉल नो थी। ऐसे में थोड़ी ही देर में सारी खुशी दूर हो गई। क्योंकि लाबुशेन बोल्ड होकर भी आउट नहीं हुए।
और पढ़िए – जडेजा ने ऐसे किया Khawaja का शिकार, गिल ने पकड़ा सुपर कैच, देखें
Third time in this series.
---विज्ञापन---Ravindra Jadeja gets a wicket and it's a no-ball!
📸: Disney + Hotstar#CricTracker #RavindraJadeja #INDvAUS pic.twitter.com/ZHmnxSwaNd
— Ankit Mukhraiya (@ankitmukhraiya) March 1, 2023
जीवनदान का फायदा उठा रहे लाबुशेन
वहीं मार्नश लाबुशेन रविंद्र जडेजा की बॉल पर मिले जीवनदान का जमकर फायदा उठा रहे हैं। फिलहाल लाबुशेन ने अपनी नजरें जमा ली हैं, वह 26 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। जिससे ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। हालांकि रविंद्र जडेजा ने ट्रेविस हेड का विकेट निकाल लिया है। लेकिन जैसे-जैसे ऑस्ट्रेलिया की टीम आगे बढ़ रही है, इंडिया की परेशानियां बढ़ रही हैं।
और पढ़िए – कोई नहीं है टक्कर में…टेस्ट-वनडे-टी-20 के टॉप पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जलवा, देखें लिस्ट
https://twitter.com/utsav045/status/1630836911278268416?s=20
टीम इंडिया 109 पर ऑलआउट
इससे पहले टीम इंडिया महज 109 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कोई भी भारतीय खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज 30 रन भी नहीं बना पाया और सभी आया राम गया राम की स्थिति में वापस लौट गए। वहीं ऑस्ट्रेलिया बहुत संभलकर बल्लेबाजी कर रही है।