IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्राफी में अब महज 4 दिन का समय बचा है। 9 फरवरी से नागपुर में पहला टेस्ट खेला जाना है। इस सीरीज में सबकी निगाहें ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर होंगी, क्योंकि वह टर्निंग पिचों पर खतरनाक साबित हो सकते हैं। लेकिन अश्विन की नजर भारत के दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले के एक बड़े रिकॉर्ड पर होगी और वह उसे जरूर तोड़ना चाहेंगे।
कुंबले के नाम दर्ज है ये बड़ा रिकॉर्ड
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 20 मैच की 38 पारियों में कुल 111 विकेट लिए हैं। दस बार उन्होंने 5प्लस विकेट लेने का कारनाम किया, जबकि 2 बार दस विकेट झटके हैं।
और पढ़िए – इस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा खिताब, जानिए किस नंबर पर है टीम इंडिया
अश्विन तोड़ सकते हैं कुंबले का ये बड़ा रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पूर्व भारतीय दिग्गज कुंबले को पीछे छोड़ सकते हैं। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 मैच की 34 पारियों में 89 विकेट लिए हैं। अगर अश्विन बॉर्डर गावस्कर ट्राफी के चार टेस्ट मैचों में 22 विकेट और ले लेते हैं तो वह इतिहास रच देंगे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नंबर वन भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज
अनिल कुंबले- 111
हरभजन सिंह- 95
रविचंद्रन अश्विन- 89*
कपिल देव- 79
रविंद्र जडेजा- 63*
और पढ़िए – कोहली-नाथन लियोन समेत इन खिलाड़ियों के बीच दिखेगी गेंद और बल्ले की जंग, ICC ने जारी की लिस्ट
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का शेड्यूल (Border-Gavaskar Trophy 2023 Schedule)
पहला टेस्ट मैच, 9 से 13 फरवरी (नागपुर)
दूसरा मैच, 17 से 21 फरवरी (दिल्ली)
तीसरा मैच, 1 से 5 मार्च (धर्मशाला)
चौथा मैच, 9 से 13 मार्च (अहमदाबाद
IND vs AUS Test Squad: टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें
ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लबसचगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (वीसी), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर।
शुरूआती 2 मैचों के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, शुभमन गिल, सी पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, ईशान किशन, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By