---विज्ञापन---

IND vs AUS: इंडिया ने 2 घंटे में लिया 36 का बदला, पहले मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड

IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेल गया बॉर्डर-गॉवस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला महज तीन दिनों में ही खत्म हो गया। भारत ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देते हुए 36 का बदला 91 से ले लिया। जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड हैं। 36 का बदला 91 से साल […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Feb 11, 2023 20:05
Share :
india made a big record by all out australia for 91
india made a big record by all out australia for 91

IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेल गया बॉर्डर-गॉवस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला महज तीन दिनों में ही खत्म हो गया। भारत ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देते हुए 36 का बदला 91 से ले लिया। जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड हैं।

36 का बदला 91 से

साल 2022 में खेल गई बॉर्डर-गॉवस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया एडिलेड टेस्ट में महज 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। खास बात यह है कि हालिया सीरीज शुरू होने से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह वीडियो शेयर किया था। जो चर्चा का विषय बन गया था। लेकिन भारतीय टीम ने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर ली। कंगारू टीम जहां पहली पारी में 177 रनों पर ऑलआउट हो गई, तो दूसरी पारी में कंगारू बल्लेबाज 100 रन भी नहीं बना पाए और महज 91 रनों पर ऑलआउट हो गए।

---विज्ञापन---

और पढ़िए Shami की बूम-बूम यॉर्कर ने नाथन लायन के उड़ाए होश, जड़ से उखड़कर नाच गया लेग स्टंप, देखें वीडियो

एक ही सेशन में ऑलआउट हो गयी ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया को 91 रनों पर ऑलआउट करना अपने आप में एक बड़ी बात है। खास बात यह भी है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी महज एक सेशन में ऑलआउट हो गई। ऐसे में भारत ने एक सेशन में ऑलआउट होने का बदला भी पूरा कर लिया। लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन मैच टी ब्रेक तक गया ही नहीं और ऑस्ट्रेलिया के सभी 10 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाज महज 2 घंटे में पवेलियन लौट गए।

और पढ़िएअसली या नकली? ब्लू टिक वेरिफाइड ‘शॉन टेट’ क्रिकेटर्स पर कर रहे अजीबो-गरीब ट्वीट

दूसरी पारी में इस तरह गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट

  • 1/7 उस्मान ख्वाजा
  • 2/26 मार्नस लाबुशेन
  • 3/34 डेविड वॉर्नर
  • 4/42 मैट रैनशॉ
  • 5/52 पीटर हैंड्सकॉम्ब
  • 6/64 एलेक्स कैरी
  • 7/67 पैट कमिंस
  • 8/75 टॉड मर्फी
  • 9/88 नाथन लायन
  • 10/91 स्कॉट बौलेंड

इंडिया की तीसरी सबसे बड़ी जीत

इसके अलावा टीम इंडिया ने यह मैच जीतकर तीसरी सबसे बड़ी जीत भी हासिल कर ली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी 132 रनों से हराया। भारत की पारी और रनों के अंतर से यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने 1997/98 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी और 219 रनों से जीत हासिल की थी।

स्पिनरों के आगे लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलिया

भारत की जीत में सबसे अहम योगदान भारतीय स्पिनरों का रहा। अश्विन और जडेजा ने मिलकर ही ऑस्ट्रेलिया की दोनों पारियों में 16 विकेट निकाले। इसके अलावा एक विकेट अक्षर पटेल को भी मिला। इस तरह भारत के तीनों स्पिनरों ने 17 विकेट लिए।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

First published on: Feb 11, 2023 06:26 PM
संबंधित खबरें