IND vs AUS Hardik Pandya: रविवार रात हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी 20 मैच को टीम इंडिया ने जीत लिया है। इस जीत के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। मैच में हार्दिक पांड्या के बल्ले से विनिंग रन निकले। जीत के बाद दूसरे छोर पर खड़े दिनेश कार्तिक ने हार्दिक का गले से चिपका लिया। इसके बाद विराट कोहली ने मैदान पर आए हार्दिक का स्वागत किया और गले से लगा लिया।
अभी पढ़ें – VIDEO: सूर्या ने ठोका धोनी जैसा हेलिकॉप्टर SIX, गेंदबाज भी रह गया हैरान!
M. O. O. D as #TeamIndia beat Australia in the third #INDvAUS T20I & seal the series win. 👍 👍
---विज्ञापन---Scorecard ▶️ https://t.co/xVrzo737YV pic.twitter.com/uYBXd5GhXm
— BCCI (@BCCI) September 25, 2022
सीरीज जीतने के बाद खिलाड़ियों के जश्न का एक वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। जिसमें टीम के खिलाड़ी और स्टॉप एक दूसरे से गले मिलकर जश्न मना रहे हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया कप्तान एरोन फिंच ने भी हार्दिक से हाथ मिलाया। इससे पहले मैच के अंतिम ओवर में हार्दिक का ‘मैं हूं ना’ वाला स्वैग भी देखने को मिला था, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हुई।
अंतिम ओवर का पूरा हाल
दरअसल, टीम इंडिया के लिए आखिरी ओवर में 11 रन की दरकार थी। रूरत थी। कोहली ने पहली गेंद पर छक्का लगाया और उसके अगली ही गेंद पर आउट हो गए। अब पूरी टीम की धड़कने बड़ी हुई थीं। अब स्ट्राइक पर थे कार्तिक, जिन्हें तीसरी गेंद पर 1 रन लिया। फिर चौथी गेंद पांड्या मिस कर गए। अब अंतिम 2 गेंद पर 4 रनों की जरूरत थी। सभी की नजरें पांड्या पर थीं।
पांड्या ने किया इशारा- मैं हूं ना
चौथी गेंद मिस करने के बाद पांड्या ने दूसरे छोर पर खड़े दिनेश कार्तिक को इशारा किया कि मैं हूं ना..इसकी अगली ही बाल पर उन्होंने चालाकी से स्लिप में चौका निकाल दिया। पांचवी गेंद पर पांड्या के बल्ले से विनिंग रन निकले टीम की जान में जान आई। हार्दिक पांड्या के बल्ले से विनिंग चौका निकलते ही टीम इंडिया के कप्तान और विराट कोहली खुशी से झूम उठे।
अभी पढ़ें – Mankading Controversy: दीप्ति शर्मा का ‘रन आउट’ सही था या गलत? MCC ने तरीके से समझा दिया ‘कानून’
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के मैच का हाल
टॉस हारकर मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की थी। मेहमान टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 186 रन थे। 187 रनों के टारगेट के जवाब में भारत ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By