IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में दूसरे दिन का खेल चल रहा है। इस दिन के पहले घंटे में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा और दोनों ही खिलाड़ी पीटर हैंड्सकॉम्ब और कैमरन ग्रीन ने भारतीय गेंदबाजों के नाक में दम कर दिया और बढ़त को भी 77 रनों तक ले गए। लेकिन बाद में भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आए और इस जोड़ी को तोड़ते हुए टीम को आज के दिन की पहली सफलता दिलाई।
रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर चकमा खा गए पीटर हैंड्सकॉम्ब
भारतीय टीम जब भी मुसीबत में होती है तब अश्विन आकर अपना कमाल दिखाते हैं और विकेट लेकर ही जाते हैं। ऐसा ही माजरा इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भी देखा गया जब पीटर हैंड्सकॉम्ब और कैमरन ग्रीन टिके हुए थे तब कप्तान ने गेंद अश्विन को ठमाई। अश्निन ने 71वें ओवर में हैंड्सकॉम्ब को परेशान करना शुरू कर दिया। वहीं ओवर की आखिरी गेंद उन्होंने आगे की ओर डाली जिसे पीटर पड़ नहीं पाए और सीधे कवर प्वाइंट पर खड़े श्रेयस अय्यर की तरफ शॉट खेल दिया। इस पर अय्यर ने कोई गलती नहीं की और एक हाथ से तेज रफ्तार में एक शानदार कैच पकड़ लिया। इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया का पांचवा विकेट गिर गया।
Ashwin gets the breakthrough!
---विज्ञापन---Much needed for #TeamIndia as @ashwinravi99 breaks the partnership between Cameron Green & Peter Handscomb.
Live – https://t.co/t0IGbs2qyj #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/tC3HwlnGlq
— BCCI (@BCCI) March 2, 2023
और पढ़िए – IND vs AUS: टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बस करना होगा ये काम
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (w), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (c), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (w), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By