IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के स्टार खिलाड़ी और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी बीमार हो गए हैं और वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं।
बता दें कि इस मैच में टॉस के समय जब स्टीव स्मिथ ने प्लेइंग 11 का ऐलान किया तो हर कोई हैरान रह गया। दरअसल टीम में ओपनर डेविड वॉर्नर और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी भी मौजूद नहीं थे। जिसके बाद स्टीव स्मिथ ने बताया कि डेविड वॉर्नर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान लगी चोट से अभी भी पूरी तरह से उभर नहीं पाए हैं इसीलिए नहीं खेल रहे हैं।
और पढ़िए –IND vs AUS: Ravindra Jadeja ने दिया Mitchell Marsh को गच्चा, Siraj ने लपका शानदार कैच, देखें Video
स्टीव स्मिथ ने एलेक्स कैरी को लेकर कही ये बात
पैट कमिंस की गैर मौजूदगी में कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ ने मुंबई वनडे मैच में टॉस दौरान इस बात की जानकारी दी है कि विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी बीमार हैं। कप्तान स्मिथ ने ये भी जानकारी दी है कि एलेक्स कैरी घर चले गए हैं और इसी वजह वह तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं, जिसकी शुरुआत आज से हो चुकी है।
स्मिथ ने कहा कि – ‘एलेक्स कैरी बीमार हैं, इसलिए वह घर चले गए हैं। जोश इंगलिस आज विकेटकीपर के तौर पर खेलेंगे। डेविड वॉर्नर अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं, इसलिए मिचेल मार्श ओपनिंग करेंगे।’ डेविड वॉर्नर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान हाथ में चोट लगी थी। इसके बाद वे घर चले गए थे, लेकिन अभी तक उस चोट से उबर नहीं पाए हैं।’
और पढ़िए –IND vs AUS: Mitchell Marsh मचाया गदर, लगाए एक से बढ़कर एक SIX देखें video
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (c), मारनस लाबुस्चगने, जोश इंगलिस (w), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, इशान किशन (wk), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (C), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें