नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज खेल रही हैं। जिनमें कई खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच आईसीसी की ओर से लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी गई है। रैंकिंग में हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने लंबी छलांग लगाई है।
बॉलिंग में चौथे, ऑलराउंडर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे
मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान प्लेयर ऑफ द मैच बने अश्विन लेटेस्ट टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में एक स्थान ऊपर चढ़कर टीम के साथी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं आलराउंडरों की लिस्ट में भी उन्हें जबर्दस्त फायदा हुआ है। वह ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। रवींद्र जडेजा इस लिस्ट में नंबर 1 पर काबिज हैं। अश्विन को टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी फायदा हुआ है। वह तीन पायदान चढ़कर 84वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने छह विकेट चटकाए और नाबाद 42 रन बनाकर दूसरे मैच में टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई।
India stars on the rise in the @MRFWorldwide ICC Men's Test Player Rankings after thrilling win over Bangladesh 🔥
Details 👇 https://t.co/FbVElpzVjz
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) December 28, 2022
श्रेयस अय्यर ने लगाई लंबी छलांग
टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में उभरते हुए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी छलांग लगाई है। अय्यर ने पहली पारी के दौरान 87 रन बनाए, फिर रन चेज के दौरान अश्विन के साथ शानदार भूमिका निभाते हुए नाबाद 29 की पारी खेली। टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में अय्यर कुल मिलाकर 10 पायदान की छलांग लगाकर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज अय्यर के कुल 666 रेटिंग पॉइंट हैं। भारत के केवल तीन खिलाड़ी ऋषभ पंत (छठे), रोहित शर्मा (नौवें) और विराट कोहली (14वें) उनसे आगे हैं।
उमेश यादव ने भी लगाई छलांग
अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव हालिया रैंकिंग में छलांग लगाने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ी रहे। गेंदबाजों की सूची में पांच स्थान के सुधार के साथ वह 33वें स्थान पर पहुंच गए। जबकि ऑलराउंडरों के लिए तीन स्थान की छलांग लगाकर 48वें स्थान पर पहुंच गए। यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कुल पांच विकेट चटकाए थे। बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज लिटन दास को भी फायदा हुआ है। दास ने दूसरी ईनिंग के दौरान 73 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर दो पायदान ऊपर 12वें स्थान पर पहुंच गए। टीम के साथी ताइजुल इस्लाम दो पायदान की छलांग लगाकर 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं।










