नई दिल्ली: टीम इंडिया मिशन टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। टीम पर्थ पहुंच गई है और प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। लेकिन टीम घायल होती जा रही है। चोट के चलते कई खिलाड़ी बाहर हुए हैं और कई कतार में दिख रहे हैं। अब जो खबर निकल कर आ रही है वो ये है कि तेज गेंदबाज दीपर चाहर भी चोटिल हो गए हैं। चाहर भारत में साउथ अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज खेल रहे हैं। इस बीच दीपक चाहर चोटिल हो गए हैं और लखनऊ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में नहीं खेले।
अभी पढ़ें – NZ vs PAK: ऑफस्टंप के बाहर ओवर पिच गेंद, घुटने टेक बाबर आजम ने लगाया करारा कवर ड्राइव, देखें वीडियो
दीपक चाहर हुए चोटिल
पहले मैच से पहले हुए ट्रेनिंग सत्र के दौरान टखना मुड़ने के कारण सीनियर तेज गेंदबाज दीपक चाहर के बचे हुए दो मैचों में खेलने की संभावना नहीं है। बुमराह के बाहर होने के बाद उनका रिपलेसमेंट खोजने में जुटी है। अब एक और तेज गेंदबाज को चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है। चयन मामलों की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, दीपक का टखना मुड़ गया है लेकिन यह इतना गंभीर नहीं है। हालांकि कुछ दिन का आराम की सलाह दी जा सकती है। उन्हें आनन-फानन में बैंगलोर में नेशनल क्रिकेट एकेडमी पहुंचाया गया है।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि हमें जल्द ही चाहर पर अपडेट मिलेगा। मैच से पहले शाम को उन्हें पीठ में दर्द हुआ और वह बिल्कुल भी ठीक महसूस नहीं कर रहे थे। टीम प्रबंधन ने उन्हें एनसीए भेजने का फैसला किया, जहां आगे स्कैन किया जाएगा। फिलहाल यह पीठ और कूल्हे की चोट समझ में आ रही है।
T20 WC से पहले घायल हुई टीम इंडिया
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले फंसती हुई नजर आ रही है। पहले ही रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। रवींद्र जडेजा टीम के एक मेन ऑलराउंडर हैं, जो बल्ले-बॉल के अलावा फील्डिंग में भी अपनी छाप छोड़ते हैं। बुमराह कमर की चोट के चलते बाहर हुए।व ह करीब 6 महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। अब दीपक चहर को भी चोट लगी है। वह टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्डकप स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे। लेकिन रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में उनका नाम था।
अभी पढ़ें – PAK vs NZ: फॉर्म में लौटे कप्तान बाबर आजम, 150 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी कर उड़ाए कीवियों के होश
टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर। अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें