नई दिल्ली: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम 2-0 से आगे है। दोनों टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा हराया। रोहित ने श्रृंखला के पहले टेस्ट में शतक बनाया था। भले ही रोहित ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार कप्तानी की हो, लेकिन उनके फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हुए हैं।
‘रोहित को वजन पर काम करने की जरूरत’
भारत के पूर्व कप्तान और महान क्रिकेटर कपिल देव मौजूदा कप्तान की फिटनेस की आलोचना की है। पिछले कुछ हफ्तों में रोहित की फिटनेस पर बहस हुई है और जब एबीपी न्यूज पर बातचीत के दौरान कपिल से रोहित की फिटनेस पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया तो उन्होंने ने जोर देकर कहा कि रोहित को अपने “वजन” पर काम करने की जरूरत है।
और पढ़िए – इंदौर टेस्ट के लिए दर्शकों में खतरनाक क्रेज, पल भर में बिक गईं सारी टिकटें
कपिल ने कहा, फिट रहना बहुत महत्वपूर्ण है। एक कप्तान के लिए और भी बहुत कुछ। अगर आप फिट नहीं हैं तो यह शर्म की बात है। रोहित को इस पर कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। वह एक महान बल्लेबाज है, लेकिन जब आप उसकी फिटनेस के बारे में बात करते हैं, तो वह थोड़ा अधिक वजन वाला दिखता है, कम से कम टीवी पर।
और पढ़िए – Shoaib Akhtar ने अपने साथी खिलाड़ी का उड़ाया मजाक, ‘सकरीन नहीं स्क्रीन होता है’, देखें Video
‘विराट को देखें कप्तना’
कपिल देव ने कहा, रोहित है एक महान खिलाड़ी और एक महान कप्तान लेकिन उसे फिट होने की जरूरत है। विराट को देखो, जब भी आप उसे देखते हैं, तो आप कहते हैं यह फिटनेस है! बता दें कि रोहित शर्मा ने टेस्ट टीम में करबी 11 महीने के बाद वापसी की है। वह आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ पिछले साल मार्च में खेले थे।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें