IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च 2023 से खेला जाना है। ये मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इंदौर में लंबे समय बाद कोई इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेला जाएगा ऐसे में जनता में इसे लेकर भारी क्रेज देखने को मिल रहा है। इस मैच में मैदान खचाखच भरे रहने की उम्मीद है क्योंकि सभी टिकट पल भर में ही बिक गई है।
इस मैच के लिए मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोशिएशन ने मंगलवार को टिकट खरीदने की विंडो खोली थी। क्रिकेट बोर्ड द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से टिकट खरीदने की व्यवस्था दी गई थी। इसके शुरू होते ही लोगों ने धराधड़ टिकट खरीदना शुरू कर दिया और सभी टिकट बिक गई।
और पढ़िए – ‘इस साल कुछ बड़ा होगा’, वनडे टीम में शामिल होने के बाद गरजे मैक्सवेल
कितने की थी सबसे सस्ती टिकट ?
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच में सबसे सस्ता टिकट 420 रुपये, जबकि सबसे महंगा टिकट 1968 रुपये का होगा। इसकी दर मप्र क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) ने घोषित की थी।
इंदौर टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर
और पढ़िए – Danushka Gunathilaka को मिली बड़ी राहत, इन चीजों के इस्तेमाल पर हटी रोक
इंदौर टेस्ट के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें