नई दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख गुलजारिंदर चहल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हरभजन ने एसोसएशन को पत्र लिखकर गुलजारिंदर चहल के खिलाफ आवाज बुलंद करने की अपील की है। उन्होंने निकाय के सभी हितधारकों को एक कड़े शब्दों में खुला पत्र लिखा, जिसमें अध्यक्ष द्वारा नई सदस्यता की पेशकश के संबंध में अवैध गतिविधियों का आरोप लगाया गया था।
अभी पढ़ें – सौरव गांगुली नहीं लड़ेंगे BCCI अध्यक्ष पद का दूसरा चुनाव, रोजर बिन्नी ले सकते हैं जगह: रिपोर्ट्स
हरभजन सिंह ने लिखा लेटर
हरभजन ने पीसीए के सदस्यों और हितधारकों से एक साथ आने और राज्य निकाय की अखंडता को बनाए रखने के लिए ऐसी अवैध गतिविधियों को रोकने का आग्रह किया। विश्व कप विजेता पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, जो राज्यसभा सांसद के रूप में भी काम करते हैं, ने कहा कि उन्हें पिछले 10 दिनों से शिकायतें मिल रही हैं कि पीसीए अध्यक्ष गुलजारिंदर सिंह चहल अवैध गतिविधियों का सहारा ले रहे हैं।
हरभजन सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि पिछले हफ्ते या दस दिनों से मुझे पंजाब में क्रिकेट प्रेमियों और कई हितधारकों से कई शिकायतें मिल रही हैं कि मौजूदा अध्यक्ष के कार्यकाल में पीसीए के अंदर क बहुत सारी अवैध गतिविधियां हो रही हैं जो पारदर्शिता और क्रिकेट प्रशासन की स्पिरिट के खिलाफ है। हरभजन ने पत्र में लिखा, “मुझे पता चला कि कल इस संबंध में लोकपाल के पास शिकायत दर्ज कराई गई है।”
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पर लगाए कई आरोप
हरभजन ने कहा कि इस मुद्दे की जड़ यह थी कि पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन अपने पक्ष में संतुलन को झुकाने के लिए लगभग 150 सदस्यों को वोट देने के अधिकार के साथ शामिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था। हरभजन का आरोप है कि ये सब चीजें उनके वाणिज्य दूतावास या एपेक्स काउंसिल की सहमति के बिना की जा रही हैं। ये बीसीसीआई के संविधान, पीसीए के दिशानिर्देशों और खेल निकायों के पारदर्शिता के खिलाफ हैं।
विश्व विजेता टीम के हिस्सा रहे भज्जी
बता दें कि दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने पिछले साल दिसंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था। अपने शानदार करियर के दौरान 2011 विश्व कप और 2007 टी-20 विश्व कप विजेता टीम के भी सदस्य रहे। भज्जी ने 103 टेस्ट में 417 लिए हैं। वहीं 236 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 269 विकेट चटकाए हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By