---विज्ञापन---

IND vs SA ODI: दूसरे वनडे मैच से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये प्रमुख गेंदबाज इंजरी के चलते बाहर

IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज (IND vs SA ODI) का दूसरा मैच रविवार को खेला जाना है। इस मैच से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के अनुभवी गेंदबाज दीपक चाहर बैक इंजरी के चलते […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Oct 8, 2022 10:53
Share :
IND vs SA ODI
IND vs SA ODI

IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज (IND vs SA ODI) का दूसरा मैच रविवार को खेला जाना है। इस मैच से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के अनुभवी गेंदबाज दीपक चाहर बैक इंजरी के चलते इस श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। वे सीरीज के पहले मैच में भी नहीं खेले थे। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 9 रनों से हरा दिया था।

अभी पढ़ें T20 World Cup: शाहीन अफरीदी ने दी चेतावनी, इधर लोगों ने बना दिया मजाक

---विज्ञापन---

विश्वकप में जसप्रीत बुमराह की जगह लेने की दावेदारी में चहर

टी20 विश्वकप से ठीक पहले भारत के टॉप गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोट के चलते बाहर होने के बाद उनके रिप्लेसमेंट की तलाश लगातार की जा रही है। उनकी जगह टीम में शामिल होने के दावेदारों में दीपक चाहर का भी नाम शामिल है इसीलिए भारतीय टीम उनके साथ कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है। हालांकि इस रेस में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज भी शामिल हैं लेकिन दीपक की भी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। ऐसे में उनका फिट रहना बेहद जरुरी है।

सीरीज़ में बराबरी करने उतरेगी भारतीय टीम

वहीं पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के सामने मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम रविवार को सीरीज में एक-एक की बराबरी करने उतरेगी। टीम में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि शाहबाज एहमद इस मैच में डेब्यू कर सकते हैं। मैच रांची में खेला जाएगा।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें हरभजन सिंह ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के चीफ पर लगाया बड़ा आरोप, फोड़ा लेटर बम

पहले मैच में टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी का फैसला किया था और बारिश के चलते मैच 40 ओवर का कर दिया गया था। जिसमें पहले बैटिंग करते हुए अफ्रीका ने 250 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 240 रन ही बना पाई। भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में संजू सैमसन का काफी योगदान रहा। उन्होंने 86 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीता ना सके।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Oct 08, 2022 09:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें