---विज्ञापन---

Ghana vs Korea Republic: ‘सुपरमैन’ बना कोरियाई प्लेयर…हेडर से दागा दनदनाता गोल, घाना का गोलकीपर चारो खाने चित, Watch

Ghana vs Korea Republic: घाना और कोरिया रिपब्लिक मैच में कई यादगार पर देखने को मिले। घाना की टीम वर्ल्ड कप में कई हार के बाद जीत पाई है। 2006 और 2010 फीफा वर्ल्ड कप (FIFA 2022) में घाना की टीम नॉकआउट राउंड में पहुंचने में कामयाब हुई थी। लेकिन कोरिया को 3-2 से हराकर […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Nov 29, 2022 11:16
Share :

Ghana vs Korea Republic: घाना और कोरिया रिपब्लिक मैच में कई यादगार पर देखने को मिले। घाना की टीम वर्ल्ड कप में कई हार के बाद जीत पाई है। 2006 और 2010 फीफा वर्ल्ड कप (FIFA 2022) में घाना की टीम नॉकआउट राउंड में पहुंचने में कामयाब हुई थी। लेकिन कोरिया को 3-2 से हराकर फीफा वर्ल्ड कप में अपनी उम्मीद को कायम रखा है। कोरिया भले ही मैच हार गया है पर कोरियन खिलाड़ी से अपने खेल से सबका मन जीता।

और पढ़िएपाकिस्तान पहुंचते ही इंग्लैंड के लिए आई बुरी खबर, बेन स्टोक्स की बढ़ेगी परेशानी

---विज्ञापन---

सुपरमैन बने चो ग्यूसंग

चो ग्यूसंग ने हेडर से दो दनादन गोल दागे। दरअसल, मैच में घाना लीड कर रहा था। पहले हाफ तक घाना 2-0 से आगे था। लेकिन कोरियाई टीम ने तीन मिनट में दो गोल दाग स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। दोनों गोल कोरिया के लिए चो ग्यूसंग ने हेडर पर दागे। उन्होंने 58वें और 61वें मिनट में गोल किया। चो ग्यूसंग ने क्रास को हवा में उड़कर हेड से गोल पोस्ट में डाल दिया। सुपरमैन की तरह उन्होंने घाना के खिलाड़ियों को पछाड़ा और हेडर से गोल दाग, गेंद उनके हेड से लगने के बाद इतनी तेजी से निकली की घाना का गोलकीपर चारो खाने चित हो गया।

 

https://twitter.com/newsclickup/status/1597254840526118912

और पढ़िए – IND vs NZ: तीसरे वनडे में पंत और सैमसन में किसे मिलनी चाहिए प्लेइंग 11 में जगह? दिग्गज खिलाड़ी ने दे दिया जवाब

कोरियाई रेफरी रेड कार्ड गया

मैच के अंत में हाईवोल्टेज ड्रामा भी हुआ। मैच में 90 मिनट के बाद 10 मिनट का इंजरी टाइम मिला था। इंजरी टाइम के आखिरी कुछ पलों में कोरिया की टीम को पेनल्टी कॉर्नर मिलना था, लेकिन रेफरी ने सीटी बजा दी और मैच खत्म करने का एलान किया। इस पर कोरियाई कोच पाउलो बेंटो मैदान पर आ गए और रेफरी का विरोध करने लगे। रेफरी ने कोच वेंटो को रेड कार्ड दिखा दिया। अब अगले मैच में वह कोरिया को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर मौजूद नहीं होंगे।

घाना ने कोरिया को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हरा दिया। इस जीत के साथ राउंड ऑफ-16 में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। कोरिया मजबूत टीम है और इस मैच से पहले फेवरेट थी। घाना की टीम वर्ल्ड कप में पिछले पांच मैचों में एक भी मैच नहीं जीत पाई थी। उसके दो मैच ड्रॉ रहे हैं और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन आज अफ्रीकन टीम ने कमाल कर दिया।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

Edited By

Dilip Chaturvedi

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 28, 2022 09:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें