South Africa vs India 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन में 3 जनवरी से शुरू होगा। दूसरे टेस्ट मैच से पहले अब साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जे दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए है। जानकारी के मुताबिक पहले टेस्ट मैच के दौरान पेल्विक सूजन हो गई थी। जिसके चलते अब गेराल्ड कोएत्जे दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। पहले टेस्ट मैच में गेराल्ड कोएत्जे ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में कमाल का प्रदर्शन किया था।
साउथ अफ्रीका के लिए बड़ा झटका
पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में गेराल्ड ने काफी शानदार गेंदबाजी की थी। हालांकि उनको विकेट एक ही मिला था। इस दौरान गेराल्ड ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों पर 19 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और एक शानदार छक्का लगाया था। हालांकि उनकी जगह दूसरे टेस्ट मैच में किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा, इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। रिपोर्ट्स की माने तो अब साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे टेस्ट मैच में गेराल्ड की जगह लुंगी एंगीडी को शामिल कर सकती है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: आखिर विराट कोहली को इतने ध्यान से क्यों देख रहे थे डी जॉर्जी? Video Viral
पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने हासिल की थी शानदार जीत
सेंचुरियन टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को एक पारी और 32 रनों से हराया था। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने सीरीज में भी 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले मैच में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही काफी शानदार रही थी।
दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को महज 131 रनों पर ही ढेर कर दिया था। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की प्वाइंट्स टेबल में भी काफी फायदा हुआ। पहला मैच जीतने के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई।