---विज्ञापन---

FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना को प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचाने मैदान पर उतरेंगे लियोनल मेसी, इन टीमों के बीच होंगे मैच

FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में हर रोज धमाकेदार मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज इसके सातवें दिन भी 4 महत्वपूर्ण मैच खेले जाएंगे। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होंगे और अगले दिन की सुबह तक […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Nov 30, 2022 14:41
Share :
FIFA World Cup 2022 Todays match Lionel Messi
FIFA World Cup 2022 Todays match Lionel Messi

FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में हर रोज धमाकेदार मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज इसके सातवें दिन भी 4 महत्वपूर्ण मैच खेले जाएंगे। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होंगे और अगले दिन की सुबह तक चलेंगे। आज मैदान पर लियोनल मेसी (Lionel Messi) और एमबापे समेत कई दिग्ग्ज खिलाड़ी मैदान पर अपनी टीम के लिए खेलते हुए दिखेंगे।

FIFA World Cup 2022 Today’s Matches: ये है आज के मैच

1. ऑस्ट्रेलिया बनाम डेनमार्क – रात 8:30 बजे

---विज्ञापन---

2. ट्यूनिसिया बनाम फ्रांस – रात 8:30 बजे

3. पोलैंड बनाम अर्जेंटीना – रात 12:30 बजे

---विज्ञापन---

4. सऊदी अरब बनाम मैक्सिको- देर रात 12:30 बजे

और पढ़िएFIFA World Cup 2022: रोनाल्डो का गोल के लिए दावा ठोकने पर विवाद, पत्रकार को किया मैसेज, एडिडास ने जारी किया ये बयान

1. ऑस्ट्रेलिया बनाम डेनमार्क

ऑस्ट्रेलिया की टीम डेनमार्क के खिलाफ मुकाबले में जीत हासिल कर अंतिम-16 में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया को फ्रांस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन ट्यूनिसिया के खिलाफ इस टीम ने जीत हासिल की थी।

2. ट्यूनिसिया बनाम फ्रांस

कतर वर्ल्ड कप में आज दूसरा मैच फ्रांस और ट्यूनिशिया के बीच खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर फ्रांस की टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी और टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में एक और जीत के साथ प्रवेश करना चाहेगी।

3. पोलैंड बनाम अर्जेंटीना

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में आज का सबसे रोमांचक मैच अर्जेटीना और पोलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मैच में स्टार खिलाड़ी लियोनल मैसी मैदान पर दिखेंगे और अपनी टीम को जीताकर सुपर-16 में डायरेक्ट एंट्री दिलाना चाहेंगे। अर्जेंटीना के लिए ये मैच बेहद जरूरी है और इसमें अगर उसे हार मिलती है तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

और पढ़िए Ghana vs Korea Republic: ‘सुपरमैन’ बना कोरियाई प्लेयर…हेडर से दागा दनदनाता गोल, घाना का गोलकीपर चारो खाने चित, Watch

4.साऊदी अरब बनाम मैक्सिको

अर्जेंटीना को हराकर बड़ा उलटफेर करने वाली सऊदी अरब की टीम के पास भी अपना आखिरी ग्रुप मैच जीतकर नॉकआउट में पहुंचने का मौका रहेगा। यह टीम अपना दूसरा मुकाबला पोलैंड से हार गई थी। सऊदी अरब के पास दो मैच के बाद तीन अंक हैं। अगर यह टीम अपना आखिरी मैच जीत पाती है तो नॉकआउट में पहुंच जाएगी।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Nov 30, 2022 02:20 PM
संबंधित खबरें