FIFA World Cup 2022: ब्राजील को फीफा वर्ल्ड कप 2022 में झटका लग गया है। ब्राजील (Brazil) टीम के डॉक्टर ने शुक्रवार को कहा कि नेमार (Neymar) अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन टखने की चोट का इलाज करा रहे टीम के साथ रहेंगे। रोड्रिगो लैसमर ने कहा कि नेमार के दाहिने टखने पर किए गए टेस्ट से पता चला है कि उन्हें लिगामेंट में चोट लगी है और वह सोमवार को स्विट्जरलैंड के खिलाफ खेलने के लिए फिट नहीं होंगे।
अभी पढ़ें – FIFA World Cup 2022: ब्राजील को लगा सबसे बड़ा झटका, स्टार फुटबॉलर दो मैचों से बाहर
पता नहीं कब तक होंगे ठीक नेमार
लैसमर ने कहा, शांत रहना महत्वपूर्ण है, रोज उनकी जांच की जाएगी ताकि हमें अधिक जानकारी मिल सके और सबसे उपयुक्त निर्णय ले सकें। लैसमर ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि नेमार (Neymar) कब तक ठीक होंगे। उन्होंने कहा कि बाएं टखने में चोट लगने वाले डिफेंडर डैनिलो की स्थिति नेमार के समान थी और वह भी स्विट्जरलैंड के खिलाफ खेल से बाहर हो जाएंगे। ब्राजील (Brazil) के ओपनर मैच में सर्बिया के खिलाफ 2-0 से जीत में चोटिल होने के बाद शुक्रवार को नेमार टीम के होटल में इलाज करा रहे थे।
FIFA World Cup 2022: Neymar to miss Brazil's next two group games due to ankle injury. pic.twitter.com/DGeQGvytOj
— ANI (@ANI) November 25, 2022
---विज्ञापन---
बर्फ लगाए बेंच पर बैठे नजर आए थे नेमार
पेरिस सेंट-जर्मेन के इस स्ट्राइकर के टखने में गुरुवार को सर्बिया के खिलाफ कड़े मुकाबले के दूसरे हाफ में मोच आ गई थी। वह अपने टखने के चारों ओर बर्फ लगाए बेंच पर बैठे हुए नजर आए थे। नेमार ने मीडिया से बात किए बिना लुसैल स्टेडियम छोड़ने के कुछ देर बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा, ‘मुश्किल खेल, लेकिन जीतना महत्वपूर्ण था।’ ‘बधाई टीम, पहला कदम उठाया गया। नेमार ने कहा- यह निश्चित है कि सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है। यह समझ है कि हर चीज का अपना समय होता है। ब्राजील के कोच टिटे ने नेमार की स्थिति को लेकर पहले ही उम्मीद जताई थी।
अभी पढ़ें – FIFA World Cup 2022: मैच से पहले रोनाल्डो के निकले आंसू, सुर्ख आंखों की ये तस्वीरें वायरल
ब्राजील के कोच ने जताई उम्मीद
मैच के बाद टिटे ने कहा, ‘आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि नेमार अभी भी इस विश्व कप में खेलेंगे।’ ‘मैं इसके बारे में निश्चित हूं।” नेमार को कुछ मौकों पर लंगड़ाते हुए देखा गया था। उन्हें नौ बार फाउल किया गया, जो ग्रुप चरण के पहले दौर के मैचों के बाद विश्व कप के सभी खिलाड़ियों में सबसे अधिक था। ब्राजील के गोलकीपर एलिसन ने कहा- “हम उत्साहित रहेंगे, यह इस टीम की विशेषता है।’ ‘ये प्रतिकूल परिस्थितियां ही समूह को मजबूत बनाएंगी।’
ग्रुप जी में टॉप पर ब्राजील
पांच बार की विश्व चैंपियन ब्राजील ने 2 दिसंबर को कैमरून के खिलाफ अपना ग्रुप-स्टेज अभियान समाप्त किया। स्विट्जरलैंड के साथ ब्राजील ग्रुप जी में टॉप पर है। यदि नेमार नहीं खेलेंगे तो उनकी जगह रोड्रिगो को लिया जा सकता है, जो गुरुवार को सर्बिया के खिलाफ दूसरे हाफ में आए थे। 30 वर्षीय नेमार को ब्राजील में 2014 विश्व कप में भी चोट लगी थी। उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा और ब्राजील सेमीफाइनल में जर्मनी से 7-1 से हार गया।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By