नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में फ्रांस को शिकस्त देकर अर्जेंटीना ने ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। 36 साल बाद वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाने के बाद अर्जेंटीना की टीम घर पहुंच चुकी हैं। इस जीत के बाद से ही अर्जेंटीना में जश्न का माहौल है। सड़कें अर्जेंटीना के ब्लू कलर से रंगी हैं और जनसैलाब उमड़ पड़ा है। हो भी क्यों न आखिरकार मेसी के साथ करोड़ों लोगों का सपना जो पूरा हुआ है।
लोगों को मिला जश्न मनाने का मौका
दरअसल, पिछले कुछ समय से अर्जेंटीना आर्थिक संकट से भी जूझ रहा था। ऐसे में दुनिया के सबसे बड़ी फुटबॉल प्रतियोगिता में अर्जेंटीना की ऐतिहासिक जीत के बाद लोगों को जश्न मनाने का मौका मिला। वर्ल्ड कप की इस जीत ने अर्जेंटीना के लिए संजीवनी का काम किया है। अर्जेंटीना के लोगों ने इस जीत के बाद फुटबॉल के दिग्गज महान डिएगो माराडोना को भी याद किया। उन्होंने कहा कि जीत में उनका भी योगदान है। मेसी के गृह नगर रोजारियो में लोग जश्न मनाने के लिए सड़कों पर उतरे। वे मेसी का गुणगान करते हुए नारे लगा रहे थे।
This was the scene at 4am local time when Argentina’s Men’s National Team arrived home with the World Cup. 🏆 #FIFAWorldCup
---विज्ञापन---(🎥: Ángel Di María) pic.twitter.com/oSxP2cX2Br
— TSN (@TSN_Sports) December 20, 2022
This is beautiful to see. Congratulations to Messi and Argentina. 💯pic.twitter.com/0XjT7XpK8l
— Idris (@Crhedrys) December 19, 2022
और पढ़िए – ZIM vs IRE: आयरलैंड की टीम में पूर्व रग्बी प्लेयर की एंट्री, जिम्बाव्वे दौरे के लिए किया टीम का ऐलान
मेसी का मूड बदला?
हालांकि इस वर्ल्ड कप से पहले लियोनेल मेसी ने यह संकेत दिया था कि ये उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा, लेकिन शायद उनका मूड बदल गया है। पांच वर्ल्ड कप खेल चुके मेसी ने कहा कि वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा करने के बाद भी वह अर्जेंटीना की तरफ से खेलते रहेंगे। लुसैल स्टेडियम में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराने के बाद मेसी का सपना पूरा हुआ।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By