Jonny Bairstow: इंग्लैंड टीम के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। शुक्रवार सुबह ही इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा की थी, जिसमें बेयरस्टो को शामिल किया था, लेकिन वह लीड्स में गोल्फ खेलने के दौरान चोटिल हो गए हैं। लिहाजा वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस खबर की पुष्टि करते हुए जारी बयान में कहा कि टीम के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो टी20 विश्व कप के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे।
अभी पढ़ें – उफ ये क्या! जेसीबी पेड़ गिरा रहा था और देखने वालो की आखें नम हो रही है
बेयरस्टो को हाथ के निचले हिस्से में चोट लगी
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने जारी बयान में बताया कि लीड्स में गोल्फ खेलने के दौरान बेयरस्टो के हाथ के निचले हिस्से में चोट लगी है। चोट की सही स्थिति का पता लगाने के लिए अगले हफ्ते विशेषज्ञ की टीम जांच करेगी। आपको बता दें कि शुक्रवार को ही टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम की घोषणा की थी।
You've inspired and entertained us so much this summer. And you will again 💪
Speedy recovery, @JBairstow21 ❤️
— England Cricket (@englandcricket) September 2, 2022
अभी पढ़ें – जिम्बाब्वे का ये गेंदबाज कंगारूओं को निगल गया! ताश के पत्तों की बिखर गई टीम, देखें VIDEO
बेयरस्टो ने कही ये बात
बेयरस्टो ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “दुर्भाग्यवश मैं निकट भविष्य में मैच और दौरों पर अनुपलब्ध रहूंगा। इसका कारण यह है कि एक अजीबोगरीब अंदाज़ में मेरे पैर के निचले हिस्से में चोट लगी है और इसे ऑपरेशन की आवश्यकता होगी।”
जोस बटलर करेंगे कप्तानी
टीम इंग्लैंड में बेन स्टोक्स क्रिस वोक्स और मार्क वुड की वापसी हुई है। खराब फॉर्म में चल रहे धाकड़ खिलाड़ी जेसन रॉय को वर्ल्ड कप और पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज से भी बाहर कर दिया गया है। वर्ल्डकप में टीम का नेतृत्व जोस बटलर करेंगे।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें