Eliminator, MI vs LSG: आईपीएल अपने आखिरी पड़ाव में आ गया है। आज एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा। मैच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमों की किस्मत दांव पर होगी। जो टीम हारी उसके लिए आगे का रास्ता खत्म हो जाएगा। वहीं जो जीतेगी को 26 मई को अहमदाबाद के मैदान पर दूसरे क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस की चुनौती का सामना करेगी।
और पढ़िए – IPL 2023: रवींद्र जडेजा ने आईपीएल में पूरे किए 150 विकेट, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
लखनऊ ने लगातार दूसरी बार आईपीएल के प्लेऑफ में क्वालीफाई किया। पिछले सीजन में भी लखनऊ ने क्वालीफाई किया था। टीम पिछली बार एलिमिनेटर में बेंगलुरु के खिलाफ हार गई थी। इस बार टीम फाइनल में जगह पक्का करने के लिए उतरेगी।
आईपीएल के प्लेऑफ में दोनों टीम पहली बार भिड़ रही हैं। ये मुंबई और लखनऊ की ओवरऑल चौथी भिड़ंत होगी। इससे पहले खेले तीनों ही मुंकाबले लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीते हैं। मुंबई के लिए ये मैच भी आसान नहीं रहने वाला।
पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स – क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान।
और पढ़िए – IPL 2023: अब 5वां खिताब पक्का? फाइनल में पहुंचने के बाद MS धोनी ने दिया ये जवाब
मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, पीयूष चावला, क्रिस जॉर्डन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें