---विज्ञापन---

IPL 2023: रवींद्र जडेजा ने आईपीएल में पूरे किए 150 विकेट, बनाया अनोखा रिकॉर्ड

GT vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रनों से मात दे दी। मैच में रविंद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से धाकड़ प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्हें मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर ऑफ द मैच का भी अवॉर्ड दिया गया। मैच में अवॉर्ड के […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: May 24, 2023 15:40
Share :
IPL 2023 Ravindra Jadeja

GT vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रनों से मात दे दी। मैच में रविंद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से धाकड़ प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्हें मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर ऑफ द मैच का भी अवॉर्ड दिया गया। मैच में अवॉर्ड के अलावा जडेजा ने एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम कर ली।

जडेजा ने आईपीएल में पूरे किए 150 विकेट

दरअसल गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में रविंद्र जडेजा ने बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 22 रन बनाए थे। उनकी इस पारी में दो चौके शामिल थे। वहीं, जब वे गेंदबाजी करने के लिए आए तो 4 ओवरों में सिर्फ 18 रन खर्च किए और दो अहम विकेट निकाले। मैच में दासुन शनाका का विकेट लेते ही उन्होंने आईपीएल में 150 विकेट पूरे कर लिए।

और पढ़िए – IPL 2023: शुभमन गिल ने किया बड़ा कारनामा, विराट कोहली के इस खास क्लब में हुए शामिल

ऐसा करने वाले बन गए पहले भारतीय

रवींद्र जडेजा के आईपीएल में 150 विकेट तो हैं ही लेकिन इसके साथ उन्होंने 2500 से भी ज्यादा रन बनाए हैं। ऐसे में वे दुनिया के तीसरे और भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्‍होंने आईपीएल में एक हजार से ज्‍यादा रन बनाए हैं और 150 से ज्‍यादा विकेट भी लिए हैं। इस मामले में नंबर एक पर ड्वेन ब्रावो हैं, जिन्‍होंने आईपीएल के अपने करियर में 1560 रन बनाए हैं और 183 विकेट भी चटकाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर सुनील नारायण हैं, जिन्‍होंने अब तक 1046 रन बनाए हैं और 163 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

और पढ़िए – Eliminator, MI vs LSG: चेन्नई में होगी रोहित शर्मा और क्रुणाल पांड्या की टीम के बीच जंग, जो हारी उसका खेल खत्म

चेन्नई ने ऐसे दर्ज की जीत

मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए थे। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रुतुराज गायकवाड़ ने सबसे अधिक 60 रन बनाए थे।173 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी गुजरात टाइटंस 20 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी और मैच हार गई। टीम की ओर से शुभमन गिल ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। सीएसके के लिए रविंद्र जडेजा, महेश थीक्षाणा और दीपक चाहर ने 2-2 विकेट लिए।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: May 24, 2023 01:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें