Diamond League Final: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा एक और नया इतिहास रच सकते हैं। आज वह डायमंड लीग के फाइनल में अपनी दावेदारी पेश करेंगे। नीरज फाइनल मुकाबले में पांच अन्य जेवलिन थ्रोअर के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे। नीरज चोपड़ा ने 2017 और 2018 में भी डायमंड लीग में फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। वह क्रमशः सातवें और चौथे स्थान पर रहे थे। ऐसे में जब नीरज आज डायमंड लीग के फाइनल में उतरेंगे तो उनकी नजर खिताब जीतने पर होगी।
अभी पढ़ें – Diamond League 2022: नीरज चोपड़ा ने रचा एक और इतिहास, डायमंड लीग ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय बने
खिताब के प्रवल दावेदार हैं नीरज चोपड़ा, जैकब से मिल सकती है चुनौती
नीरज चोपड़ा के अलावा डायमंड लीग के फाइनल में अन्य पांच भाला फेंक एथलीट हिस्सा लेंगे। ये टूर्नामेंट विश्व चैंपियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर के बिना हो रहा है, लिहाजा नीरज चोपड़ा खिताब के प्रवल दावेदार माने जा रहे हैं। हालांकि नीरज को ओलंपिक के रजत पदक विजेता चेक गणराज्य के जैकब वदलेच से कड़ी चुनौती मिल सकती है, क्योंकि जैकब इस सत्र में 90 मीटर से ज्यादा भाला फेंक चुके हैं।
कहां होगी मुकाबला
डायमंड लीग 2022 का फाइनल गुरुवार 8 सितंबर को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख के लेत्ज़ीग्रंड में खेला जाना है। फाइनल में नीरज चोपड़ा का जेवलिन थ्रो इवेंट भारतीय समयानुसार रात 11:50 बजे शुरू होगा।
कॉमनवेल्थ गेम्स नहीं खेल पाए थे नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा ग्रोइन इंजरी की वजह से बर्मिंघम में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाए थे। नीरज चोपड़ा को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चोट लग गई थी। आपको बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन इस साल जुलाई में अमेरिका के यूजीन में हुआ था।
हाल ही में लुसाने डायमंड लीग जीते थे नीरज चोपड़ा
चोट से उबकर जब नीरज चोपड़ा ने वापसी की तो वह जबरदस्त फॉर्म में दिखे। चौबीस वर्षीय नीरज चोपड़ा ने वापसी करते ही फॉर्म हासिल करते हुए 26 जुलाई को लुसाने में अपने पहले ही प्रयास में भाले को 89.08 मीटर तक फेंककर खिताब अपने नाम किया था। इस दौरान उन पर चोट का कोई असर नहीं दिख रहा था और उन्होंने अपने करियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया था। नीरज चोपड़ा लुसाने डायमंड लीग 2022 जीतने वाले पहले भारतीय बने थे।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By