Deodhar Trophy 2023: रियान पराग का बल्ला देवधर ट्रॉफी में जलवा बिखेर रहा है। असम के इस युवा बल्लेबाज ने सीजन में अपनी दूसरी शतकीय पारी खेली है। ईस्ट जोन की तरफ से खेलते हुए रियान पराग ने 66 गेंदों में वेस्ट जोन के खिलाफ शानदार शतक लगाया।
छटवें नंबर पर आकर जमाया शतक
रियान पराग ने छटवें नंबर पर आकर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 68 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 शानदार चौके और पांच जबरदस्त छक्के लगाए। उन्होंने कुशाग्र के साथ मिलकर छटवें विकेट के लिए 106 गेदों में 150 रनों की पाटर्नरशिप की। जिससे इस्ट जोन का स्कोर 319 रनों तक पहुंच गया।
नार्थ जोन के खिलाफ भी बनाया था शतक
इससे पहले रियान पराग ने नॉर्थ जोन के खिलाफ भी शानदार शतक लगाया था। पराग ने 102 गेंदों में 131 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने 11 जबरदस्त छक्के और 5 शानदार चौके लगाए थे। पराग का यह सीजन में पहला शतक था।
लिस्ट-ए में पांचवां शतक
बता दें कि घरेलू सीजन में असम के इस युवा बल्लेबाज का बल्ला जमकर चल रहा है। वह अब तक अपने लिस्ट-ए करियर में पांच शतक लगा चुके हैं। जिसमें 174 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है। इसके अलावा पराग ने पांच अर्धशतक भी लगाए हैं। वह 41 पारियों में 38 से ज्यादा की औसत से 1500 रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं, जिसमें उनके 48 विकेट भी शामिल है।