India vs England Women Test Match: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एकमात्र टेस्ट मैच में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम को 347 रनों से हरा दिया है। टेस्ट क्रिकेट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ये ऐतिहासिक जीत है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम भारत के सामने एकदम से बैकफुट पर दिखी।
टीम इंडिया की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अकेले इंग्लैंड टीम को चारों-खाने चित कर दिया। दीप्ति ने पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी में कहर बरपाया और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। दीप्ति इस मैच में एकदम फ्रंटफुट पर दिखी।
5⃣.3⃣ Overs
4⃣ Maidens
7⃣ Runs
5⃣ WicketsDeepti Sharma was absolute MAGIC 🪄 🪄
---विज्ञापन---Follow the Match ▶️ https://t.co/UB89NFaqaJ #TeamIndia | #INDvENG | @Deepti_Sharma06 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/cGNG4YaKeV
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 15, 2023
ये भी पढ़ें:- लड़कियों ने कर दिया कमाल! भारत की टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत, इंग्लैंड को 347 रनों से हराया
दीप्ति ने दिखाया ऑलराउंड प्रदर्शन
दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाया। दीप्ति ने बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 20 और दूसरी पारी में 67 रनों की पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजी करते हुए दीप्ति ने पहली पारी में 5 विकेट और फिर दूसरी पारी में 4 विकेट हासिल किए। इस मैच में कुल मिलाकर दीप्ति ने 9 विकेट हासिल किए। पहली पारी में दीप्ति ने बेहद खतरनाक गेंदबाजी की। 5.3 ओवर की गेंदबाजी में महज 7 ही रन खर्च किए। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत दीप्ति को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया।
A mammoth 347-run victory for #TeamIndia in the one-off test 🙌🏻
Sensational performance in Navi Mumbai 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/UB89NFaqaJ #INDvENG |@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/nVgzVz4iLU
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 16, 2023
भारतीय महिला टीम की ऐतिहासिक जीत
भारतीय महिला टीम ने पहली पारी से ही इंग्लैंड पर बढ़त हासिल कर ली थी। टीम इंडिया ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर 428 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैडं की टीम महज 136 रनों पर ढेर हो गई थी। जिसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 186 रन बनाए थे और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए पहाड़ जैसा स्कोर था। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम महज 131 रनों पर ही ढेर हो गई और इस एकमात्र टेस्ट को भारतीय महिला टीम ने अपने नाम कर लिया।