IND vs AUS T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारत की युवा टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। वहीं इस सीरीज के दो मैचों में गेंदबाज मुकेश कुमार टीम का हिस्सा थे लेकिन अब वो अपनी शादी के चलते छुट्टी लेकर सीरीज से बाहर हो गए है। मुकेश कुमार के सीरीज से बाहर होने के बाद अब टीम इंडिया में एक खतरनाक गेंदबाज की एंट्री हुई है। हालांकि इस खिलाड़ी को तीसरे मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। अब सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में ये खिलाड़ी खेलता हुए दिखाई दे सकता है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ग्लेन मैक्सवेल ने गुवाहाटी में मचाया तांडव, भारत को 5 विकेट से मिली शिकस्त
दीपक चाहर की टीम में हुई एंट्री
दीपक चाहर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के शेष बचे मैचों के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया है। बता दें, दीपक चाहर ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच दिसंबर 2022 में भारत के लिए खेला था और तब से वह लगातार चोटों से जूझ रहे हैं। दीपक का हालिया फॉर्म काफी शानदार है उन्होंने सैयद मुश्ताक अली में खेले गए 5 मैचों में 7.38 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए हैं। बल्ले से उन्होंने 39 गेंदों पर 171.79 की स्ट्राइक रेट से 67 रन बनाए है।
Deepak Chahar included in the T20I team for the Australia series. pic.twitter.com/ZrnuhV18I0
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 28, 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार फॉर्म में टीम इंडिया
बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम काफी शानदार फॉर्म में दिखाई दे रही है। खासकर टीम इंडिया की बल्लेबाजी की बात करे तो सभी बल्लेबाज काफी खतरनाक दिख रहे है। सीरीज के तीनों मैच जीतकर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है। इस सीरीज का तीसरा मैच आज गुवाहाटी में खेला गया जिसको ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 पर पहुंच गई है। इस मैच में ग्लेन मेक्सेवल ने शानदार शतक जड़ा।