---विज्ञापन---

AUS vs PAK: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद डेविड वॉर्नर की नई भूमिका तय, इंतजार में फैंस

David Warner commentary Ind vs Aus Test series: डेविड वॉर्नर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में कमेंट्री कर सकते हैं।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 4, 2024 13:20
Share :
David Warner Replacement Cameron Green or Steve Smith australia team
कौन लेगा डेविड वॉर्नर की जगह Image Credit: Social Media

David Warner commentary Ind vs Aus Test series: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच इन दिनों तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। तीसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का आखिरी इंटरनेशनल टेस्ट मैच है। इसके बाद डेविड वॉर्नर इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। अब फैंस के मन में एक सवाल उठ रहा है कि आखिर टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद डेविड वॉर्नर क्या करने वाले हैं? जिसके बाद अब डेविड वॉर्नर की क्रिकेट में नई भूमिका की खबरें सामने आई है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में करेंगे कमेंट्री !

डेविड वॉर्नर अब वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। हालांकि फैंस वॉर्नर को टी20 क्रिकेट में जरूर खेलते हुए देखेंगे। रिपोर्ट्स की माने तो डेविड वॉर्नर टेस्ट और वनडे से संन्यास लेने के बाद कमेंटेटर के रोल में फैंस को स्टेडियम में दिखेंगे। जानकारी के अनुसार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2024 नवंबर में होने वाली टेस्ट सीरीज में डेविड वॉर्नर कमेंट्री कर सकते हैं।

फैंस भी वॉर्नर की कमेंट्री सुनने के लिए काफी उत्साहित दिख रहे हैं। जिसको लेकर कई फैंस ने काफी मजेदार कमेंट्स सोशल मीडिया पर किए हैं। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा अभी मजा आएगा न भीडू, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा दिग्गज कमेंट्री बॉक्स में होंगे, यह निश्चित है कि मैदान पर उनकी कमी खलेगी।

ये भी पढ़ें:- IND VS PAK: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल! जानें कब हो सकती है भारत–पाकिस्तान की भिड़ंत

ऐसा रहा वॉर्नर का वनडे और टेस्ट करियर

डेविड वॉर्नर काफी सालों से ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। अभी तक वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 161 वनडे और 111 टेस्ट मैच खेले हैं। 161 वनडे मैचों में डेविड वॉर्नर के नाम 6932 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 33 अर्धशतक निकले है। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में डेविड वॉर्नर के नाम 8695 रन है। टेस्ट में डेविड वॉर्नर ने 26 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं। अब पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्नर अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। इस टेस्ट सीरीज में भी वॉर्नर एक शतक लगा चुके हैं।

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Jan 04, 2024 01:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें