---विज्ञापन---

AUS vs PAK: ‘सैंडपेपर गेट कांड में सिर्फ डेविड वॉर्नर दोषी नहीं’, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कही बड़ी बात

David Warner Farewell Test: 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सैंडपेपर कांड में फंसे थे डेविड वॉर्नर। उनके साथ पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का नाम भी इसमें आया था।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 3, 2024 17:43
Share :
David Warner
Image Credit: X

David Warner Farewell Test: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी में आज तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के लिए बहुत खास है। दरअसल, वॉर्नर अपने टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला खेल रहे हैं। उनके आखिरी मुकाबले के बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर साइमन कैटिच ने 2018 में दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर हुए सैंडपेपर गेट के मामले को याद किया। कैटिच ने कहा कि इस कांड में सिर्फ डेविड वॉर्नर को दोषी ठहराना गलत है।

ये भी पढ़ें: AUS vs PAK: 147 साल में हुआ पहली बार, पाकिस्तान के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

---विज्ञापन---

सिर्फ वॉर्नर को दोषी ठहराना गलत

सेन रेडियो से बात करते हुए साइमन कैटिच ने सैंडपेपर कांड को लेकर बात करते हुए कहा कि यह कहना गलता होगा कि डेविड वॉर्नर को पूरा सम्मान मिलेगा। क्योंकि लोगों को वह घटना काफी बुरी लगी थी। कई लोगों को यह यकीन तक नहीं हुआ था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ऐसा भी कर सकती है। हालांकि इस पूरी घटना के लिए सिर्फ डेविड वॉर्नर को दोषी ठहराना गलता होगा। इस कांड में कैमरून बैनक्रॉफ्ट और स्टीव स्मिथ भी शामिल थे।’

साइमन कैटिच ने आगे कहा कि लोगों को लगता है कि इन तीन खिलाड़ियों के अलावा भी इस कांड में और लोग जुड़े थे। उस वक्त वॉर्नर ने अपनी गलती मान ली और चुप्पी साध ली थी। बाद में उन्होंने अच्छा क्रिकेट खेलकर मैदान पर वापसी की। यह आसान नहीं था उसके लिए यह बहुत बड़ी बात थी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: AUS vs PAK: सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रहे बाबर आजम? फैंस जमकर कर रहे ट्रोल

वॉर्नर पर लगा था आजीवन प्रतिबंध

2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर केपटाउन में खेले गए मुकाबले के दौरान गेंद से छेड़खानी हुई थी। इस कांड में तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ, साथी खिलाड़ी कैमरून बैनक्रॉफ्ट और डेविड वॉर्नर शामिल थे। इस कांड के बाद वॉर्नर पर आजीवन कप्तानी का प्रतिबंध लगाया गया था।

हालांकि इस कांड के बाद डेविड वॉर्नर ने शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया के लिए कई मुकाम हासिल किए। सिडनी में अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने करियर में 112 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 44.62 की औसत 8701 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 26 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 03, 2024 05:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें