---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

CWG 2022: तूलिका मान बढ़ाएंगी देश का ‘मान’, भारत का एक और मेडल पक्का

नई दिल्ली: भारतीय जुडोका तूलिका मान बुधवार को बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की सिडनी एंड्रयूज को हराकर महिला +78 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में पहुंच गईं। इस तरह भारत का एक और पदक पक्का हो गया। फाइनल में तूलिका का सामना स्कॉटलैंड की सारा एडलिंगटन से होगा। इससे […]

Author Edited By : Pushpendra Sharma Updated: Feb 15, 2024 18:08

नई दिल्ली: भारतीय जुडोका तूलिका मान बुधवार को बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की सिडनी एंड्रयूज को हराकर महिला +78 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में पहुंच गईं। इस तरह भारत का एक और पदक पक्का हो गया। फाइनल में तूलिका का सामना स्कॉटलैंड की सारा एडलिंगटन से होगा। इससे पहले मान ने बुधवार को बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के क्वार्टर फाइनल में मॉरीशस की ट्रेसी डरहोन को हराकर महिला +78 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

 

---विज्ञापन---

और पढ़िए तीसरे टी 20 में चोटिल हुए थे रोहित शर्मा, अब अपनी चोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट

 

---विज्ञापन---

मान ने मैच में केवल 42 सेकंड के भीतर एक वाजा-अरी हासिल की। दूसरी ओर, डरहोन ने दो बार नियमों का उल्लंघन किया, एक बार 1:30 मिनट के निशान पर और बाद में 2:30 मिनट के निशान पर, जिसके कारण उसे दो बार दंडित किया गया। भारतीय ने 2:53 अंक पर एक और वाजा-अरी हासिल की और 3 मिनट के निशान को छूने से पहले एक इप्पॉन प्राप्त करने के बाद मैच समाप्त कर दिया।

आठ मिनट में हार गए दीपक देसवाल
वहीं पुरुषों के जूडो-100 किग्रा वर्ग में भारत के दीपक देसवाल रेपेचेज राउंड में फिजी की तेविता ताकायावा से हार गए। यह मैच बमुश्किल एक मिनट आठ सेकेंड तक चला। ताकायावा ने अपना पहला वाजा-अरी केवल 58 सेकंड में लिया। इससे पहले वह अपने वर्ग के क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के हैरी लवेल हेविट से हार गए थे। वह 2 मिनट 41 सेकेंड तक चले अपने मैच में तीन पेनल्टी हासिल करने के बाद हार गए।

 

और पढ़िए –  सिल्वर मेडल जीतते ही मूसेवाला के अंदाज में मनाया जश्न, मुकाबले से पहले उन्हीं के गाने सुन रहे थे विकास

 

देसवाल ने पेनल्टी के कारण कैमरून के ओम्ग्बा फौदा को हराकर क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था, जिसके परिणामस्वरूप प्रारंभिक दौर के दौरान उनके प्रतिद्वंद्वी को अयोग्य घोषित कर दिया गया था। भारत ने CWG 2022 के 2022 संस्करण में खेल में दो पदक जीते हैं। विजय कुमार यादव ने सोमवार को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में जूडो पुरुषों के 60 किग्रा फाइनल में कांस्य पदक जीता। साथ ही, शुशीला देवी लिकमाबम ने महिलाओं के जूडो 48 किग्रा फाइनल में रजत पदक जीता, जिससे भारत को राष्ट्रमंडल खेल 2022 में सोमवार को सातवां पदक मिला। कॉमनवेल्थ गेम्स बर्मिंघम में 28 जुलाई से शुरू हुए थे और 8 अगस्त तक चलेंगे।

 

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

(Valium)

First published on: Aug 03, 2022 07:11 PM

संबंधित खबरें