कराची: पाकिस्तान ओलंपिक संघ ने बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों के समापन पर पाकिस्तान दल के दो मुक्केबाज सुलेमान बलूच और नजीरुल्लाह खान के लापता होने की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। पाकिस्तान बॉक्सिंग फेडरेशन के एक अधिकारी ने समिति के गठन की पुष्टि की।
और पढ़िए – मुंबई छोड़ेंगे अर्जुन तेंदुलकर, अब इस टीम के लिए खेलने की संभावना
मोहम्मद शफीक करेंगे समिति का नेतृत्व
चार सदस्यीय समिति का नेतृत्व मोहम्मद शफीक करेंगे। वह पाकिस्तान हैंडबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष हैं। समिति के अन्य सदस्यों में पाकिस्तान स्पोर्ट्स बोर्ड के सदस्य (पीएसबी द्वारा नामित), कर्नल सदफ अकरम, सेना खेल निदेशालय के सचिव और लेफ्टिनेंट कर्नल मुहम्मद नासिर एजाज तुंग और पीबीएफ के सचिव शामिल हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, यह समिति मुक्केबाजी दल के पाकिस्तान लौटने पर जांच शुरू करेगी। सूत्र ने बर्मिंघम में घटना के बारे में बताया कि बर्मिंघम से लंदन हीथ्रो के लिए टीम की बस को सुबह 11:45 बजे रवाना होना था और उड़ान रात 9:55 बजे उड़ान भरने वाली थी। सुलेमान और नज़ीरुल्लाह दोनों मुक्केबाजों को सुबह 10 बजे घर में नाश्ते के लिए देखा गया था, लेकिन उन्होंने कोच को कोई सूचना नहीं दी।
और पढ़िए – IND vs PAK Asia Cup 2022: भारत के खिलाफ मैच से पहले घबराए बाबर आजम! प्रेशर को लेकर कही ये बात
सामान मिला, खिलाड़ी गायब
टीम के कोच ने होटल प्रबंधन से खिलाड़ियों के होटल के कमरों की जांच करने का अनुरोध किया जहां उन्हें सामान मिला, लेकिन खिलाड़ी गायब थे। छह महीने के वैध वीजा वाले पासपोर्ट पाकिस्तान बॉक्सिंग टीम के प्रबंधन के पास हैं। पाकिस्तानी अधिकारियों ने राष्ट्रमंडल खेल महासंघ और पाकिस्तान के महावाणिज्य दूतावास को घटना से अवगत करा दिया है। महासंघ ने भी मामले पर संबंधित अधिकारियों को सतर्क कर दिया है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By