---विज्ञापन---

मुंबई छोड़ेंगे अर्जुन तेंदुलकर, अब इस टीम के लिए खेलने की संभावना

मुंबई: महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन अगले घरेलू सत्र में मुंबई से अलग होने के लिए तैयार हैं। अर्जुन अगले डोमेस्टिक सीजन में गोवा की तरफ से खेलते नजर आ सकते हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पहले ही अपने घरेलू संघ एमसीए से एनओसी के लिए आवेदन कर दिया है। गोवा […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Aug 12, 2022 14:51
Share :

मुंबई: महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन अगले घरेलू सत्र में मुंबई से अलग होने के लिए तैयार हैं। अर्जुन अगले डोमेस्टिक सीजन में गोवा की तरफ से खेलते नजर आ सकते हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पहले ही अपने घरेलू संघ एमसीए से एनओसी के लिए आवेदन कर दिया है। गोवा क्रिकेट संघ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से इसकी पुष्टि की है।

 

---विज्ञापन---

और पढ़िएचैस ओलंपियाड 2022: कांस्य जीतने वाली भारतीय टीमों को 1 करोड़ रुपये का पुरस्कार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने नवाजा

 

---विज्ञापन---

अर्जुन तेंदुलकर ने हरियाणा और पुडुचेरी के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 2020-21 संस्करण के दौरान मुंबई के लिए दो मैच खेले हैं। 22 वर्षीय तेज गेंदबाज हाल के आईपीएल सीजन के लिए मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला।

एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ने कहा कि अपने करियर के इस मोड़ पर अर्जुन के लिए मैदान पर अधिक से अधिक समय बिताना महत्वपूर्ण है। हमें विश्वास है कि इस बदलाव से अर्जुन को अधिक प्रतिस्पर्धी मैचों में खेलने का मौका मिलेगा। वह अपने क्रिकेट करियर के एक नए चरण की शुरुआत कर रहा है। तेंदुलकर ने तीन साल पहले श्रीलंका के खिलाफ भारत अंडर-19 के लिए दो टेस्ट खेले थे और इस बार भी घरेलू सत्र के व्हाइट बॉल लेग के लिए मुंबई के संभावित खिलाड़ियों में शामिल हुए हैं।

 

और पढ़िए –  रोहित का नया कीर्तिमान: ‘हिटमैन’ इस मामले में बने नंबर 1 कप्तान, धोनी-कोहली को पीछे छोड़ा

 

इस युवा खिलाड़ी को अभी पांच बार के आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए पदार्पण करना बाकी है। यह देखा होगा कि अर्जुन आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी का हिस्सा होंगे या नहीं।

मुंबई के मुख्य चयनकर्ता सलिल अंकोला ने क्रिकबज को बताया कि अर्जुन एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए उसे ज्यादा मैच खेलने की जरुरत है। वहीं, जीसीए अध्यक्ष सूरज लोतलीकर ने कहा कि हम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की तलाश में हैं। इसलिए हमने अर्जुन तेंदुलकर को गोवा की टीम से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया है। हम सीजन से पहले सीमित ओवरों के प्रैक्टिस मैच खेलेंगे और प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टीम में रखने का फैसला करेंगे।

 

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 11, 2022 07:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें