---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

CWG 2022: मीराबाई चानू ने बर्मिंघम में दिलाया पहला गोल्ड मेडल, बनाया नया रिकॉर्ड

नई दिल्ली: भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। मीराबाई चानू ने भारोत्तोलन 49 किग्रा वर्ग के फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाकर देश को गौरवान्वित किया। चानू ने अपने पहले क्लीन एंड जर्क प्रयास में 109 […]

Author Edited By : Pushpendra Sharma Updated: Apr 4, 2025 16:15

नई दिल्ली: भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। मीराबाई चानू ने भारोत्तोलन 49 किग्रा वर्ग के फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाकर देश को गौरवान्वित किया।

चानू ने अपने पहले क्लीन एंड जर्क प्रयास में 109 किग्रा की सफल लिफ्ट की। इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे क्लीन एंड जर्क प्रयास में 113 किग्रा भार उठाया, जिससे कुल रिकॉर्ड 201 किग्रा हो गया। वह अपने तीसरे प्रयास के लिए वापस आई, लेकिन 115 किग्रा भार उठाने में विफल रहीं, लेकिन कोई भी प्रतिभागी उनसे ज्यादा वजन नहीं उठा पाया। इस तरह बर्मिंघम में टीम इंडिया को पहला गोल्ड मिला है।

---विज्ञापन---

 

और पढ़िए VIDEO: क्रिकेट का ऐसा जुनून कि 6 सेकंड के वीडियो ने बना दिया स्टार, राहुल गांधी से लेकर ये दिग्गज हुए फैन

---विज्ञापन---

 

बनाया नया कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड

उन्होंने दूसरे स्नैच प्रयास में 88 किग्रा की सफल लिफ्ट के साथ अपना नया व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ और राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। यह एक नया राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड भी है। हालांकि मीराबाई चानू अपने तीसरे स्नैच प्रयास में 90 किग्रा भार उठाने में विफल रहीं, लेकिन 88 किग्रा के सर्वश्रेष्ठ भारोत्तोलन के साथ, वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 12 किग्रा आगे निकल गईं।

 

और पढ़िए 7 महीने बाद Team India में लौटा ये खतरनाक खिलाड़ी, वर्ल्डकप में गेंद और बल्ले से मचाएगा धमाल!

 

 

CWG में तीसरा मेडल

इस गोल्ड के साथ ही मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक कुल तीन पदक हासिल कर लिए हैं। उन्होंने गोल्डकोस्ट में CWG 2018 में गोल्ड मेडल जीता था, जबकि 2014 में सिल्वर पर कब्जा जमाया था। उनके पास अब CWG में दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल हैं। चानू ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक्स में सिल्वर मेडल जीतकर देश को गौरवान्वित किया था।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन भारत ने वेटलिफ्टिंग में पहला मेडल जीतकर खाता खोला। भारत के लिए संकेत सरगर ने सिल्वर मेडल जीतकर गौरवान्वित किया, तो वहीं गुरुराजा पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर तिरंगा लहराया। वहीं महिलाओं के 49 किग्रा फाइनल में भारत की मीराबाई चानू ने शानदार शुरुआत की।

 

 

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Jun 05, 2021 10:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें