---विज्ञापन---

VIDEO: क्रिकेट का ऐसा जुनून कि 6 सेकंड के वीडियो ने बना दिया स्टार, राहुल गांधी से लेकर ये दिग्गज हुए फैन

नई दिल्ली। एक 6 सेकंड के वीडियो ने 17 साल के एक लड़के की जिंदगी बदल दी। वह स्टार बन गया। राहुल गांधी से लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी उसके फैन हो गए। बात ही कुछ ऐसी है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं। 6 सेकंड के वीडियो ने जिस लड़के को रातों-रात […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 1, 2022 13:22
Share :

नई दिल्ली। एक 6 सेकंड के वीडियो ने 17 साल के एक लड़के की जिंदगी बदल दी। वह स्टार बन गया। राहुल गांधी से लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी उसके फैन हो गए। बात ही कुछ ऐसी है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं। 6 सेकंड के वीडियो ने जिस लड़के को रातों-रात स्टार बना दिया उसका नाम है भरत। भरत में क्रिकेट का ऐसा जुनून है कि वह मछली के जाल को नेट्स बना कर अभ्यास करता है।

भरत सिंह के गांव का नाम है गुड़ा। राजसमंद ज़िले के कुम्भलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है। अपने गांव में ही भरत मछली के जाल को नेट्स बनाकर गेंदबाजी की प्रेक्टिस करता है। उसकी गेंदबाज़ी का वीडियो एक पत्रकार ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। भरत गेंदबाज़ी करते वीडियो में विकेट पर सटीक निशाना लगाते हुए भी दिख रहा है।

---विज्ञापन---

और पढ़िएInd vs Pak T20 Match: मंधाना के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, टीम इंडिया ने 8 विकेट से दी करारी शिकस्त

 

---विज्ञापन---

राहुल गांधी ने रीट्वीट किया था वीडियो

वीडियो को ट्वीट करने वाले पत्रकार ने लिखा, ”अगर इस युवा को प्रोफेशनल मदद मिल जाए, तो क्या पता आगे चल कर देश को एक शानदार गेंदबाज मिल जाए।” जैसे ही ये वीडियो ट्विट किया गया तो कमाल हो गया। इस वीडियो को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रीट्वीट किया और भरत के टैलेंट की जमकर तारीफ़ की।

राहुल गांधी ने लिखा, ‘हमारे देश के कोने-कोने में अद्भुत प्रतिभा छिपी हुई हैं, जिसे पहचानना और बढ़ावा देना हमारा कर्तव्य है।’ राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस बच्चे का सपना साकार करने के लिए हर संभव मदद करने की अपील भी कर डाली। फिर क्या था भरत की किस्मत बदल गई।

सीएम गहलोत ने की मुलाकात, जयपुर में ट्रेनिंग करेगा भरत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अपील का असर ये हुआ कि सीएम गहलोत राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत के साथ जयपुर से उदयपुर के लिए रवाना हो लिए। वैभव ने भरत से मुलाकात की और उसके खेल को नज़दीक से देखा। इसके बाद भरत की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए उसकी ट्रेनिंग जयपुर स्थित RCA एकेडमी में कराने के अलावा हॉस्टल में रहने, खाने-पीने सहित सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश भी दिए।

 

और पढ़िएVIDEO: क्रिकेट का ऐसा जुनून कि 6 सेकंड के वीडियो ने बना दिया स्टार, राहुल गांधी से लेकर ये दिग्गज हुए फैन

 

देश के लिए क्रिकेट खेलने का सपना है

भरत सिंह ने अभी तक किसी ट्रेनर से क्रिकेट खेलना नहीं सीखा। इसके बावजूद भी उसके बोलिंग करने के अंदाज को देखकर हर कोई हैरान है। इस बालक में बाज जैसी फुर्ती होने के साथ निशाना भी सटीक है। गरीब किसान का यह बेटा अकेला ही प्रेक्टिस करता है। क्रिकेट के दीवाने भरत सिंह के जहन में देश के लिए क्रिकेट खेलने का सपना है। भरतसिंह के इस सपने को साकार करने के लिए अब राजस्थान सरकार (rajasthan sarkar) उसकी पूरी मदद करेगी।

गांव वाले भरत सिंह की बॉलिंग के दीवाने हैं

12वीं क्लास में पढ़ने वाला भरत अपने गांव में फेमस है। गली मोहल्ले में क्रिकेट खेलते हुए उसने अपने गांव में विशेष पहचान बना रखी है। लोग उसे फास्ट बोलर के नाम से पुकारते हैं। इतना ही नहीं आसपास के गांवों के लोग भरत सिंह की बोलिंग के दीवाने हैं। वह स्कूली शिक्षा के साथ-साथ क्रिकेट को लेकर कड़ा अभ्यास भी करता है। वह एक सफल गेंदबाज बनने के लिए हर रोज खेत पर मछली पकड़ने का जाल बांधता था और पेड़ की कटी डाली को स्टपॅम्स बनाकर रोजाना गेंदबाजी का अभ्यास करता था।

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jul 31, 2022 01:59 PM
संबंधित खबरें