नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दसवें दिन भारत को एक के बाद एक मेडल मिले। बैडमिंटन के पुरुष एकल कांस्य पदक मैच में भारत के किदांबी श्रीकांत ने सिंगापुर के जिया हेंग ते को 21-15, 21-18 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। कांस्य के साथ भारत की कुल पदक संख्या 51 हो गई है। यह भारत का दिन का 11वां पदक है।
पदकों का अर्धशतक पूरा
इससे पहले भारत ने स्क्वैश के मिश्रित युगल मुकाबले के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पदकों का अर्धशतक पूरा कर लिया। CWG 2022 के दसवें दिन स्क्वैश के मिश्रित युगल मुकाबले में भारत की दीपिका पल्लीकल / सौरव घोषाल ने ऑस्ट्रेलिया की डोना लोब्बन / कैमरून पिल्ले को 11-8, 11-4 से हराकर कांस्य पदक जीता। यह CWG 2022 में भारत का 50वां पदक था।
🥉 BRONZE FOR KIDAMBI
India's evergreen shuttler @srikidambi 🏸adds another #CommonwealthGames medal to his kitty and makes it to a total of 4️⃣ 🤩🤩
---विज्ञापन---This time he clinches the BRONZE 🥉 after defeating 🇸🇬's Jia Heng 2-0 in the MS Bronze Medal match 😀
Class act! #Cheer4India pic.twitter.com/3d463F7MBY
— SAI Media (@Media_SAI) August 7, 2022
और पढ़िए – CWG 2022: कॉमनवेल्थ में कोरोना ड्रामा, कोविड पॉजिटिव होने के बाद भी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर
निकहत जरीन ने दिलाया गोल्ड
इससे पहले रविवार को भारत के नाम कई पदक रहे। टेबल टेनिस टीम ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया। टेबल टेनिस के पुरुष युगल स्वर्ण पदक मैच में भारत के अचंता शरत कमल / साथियान ज्ञानसेकरन इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल / लियाम पिचफोर्ड से 11-8, 8-11, 3-11, 11-7, 4-11 से हार गए और उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा। वहीं बॉक्सिंग के महिला 50 किग्रा (लाइट फ्लाईवेट) मुकाबले में भारत की निकहत जरीन ने उत्तरी आयरलैंड की कार्ली एमसी नौल को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें