CWG 2022: इंग्लैंड के बर्धिंगम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में चौथे दिन भारतीय दल ने तीन मेडल अपने नाम किए। भारत की जूडो प्लेयर सुशीला देवी 48KG वेट कैटेगरी के फाइनल मुकाबले में हार गई और उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा। फाइनल में उन्हें साउथ अफ्रीका मिकेला व्हाइटबोडी से हराया।
और पढ़िए – CWG 2022: ट्रैक से निकल कर दर्शक दिर्घा में घुस गए साइकलिस्ट, हो गया भयंकर हादसा, देखें वीडियो
Indian wins one silver and two bronze medals on Day 4 of #CWG2022
---विज्ञापन---Shushila Devi Likmabam, Vijay Kumar Yadav and Harjinder Kaur emerge as medal winners on Day4
Read here: https://t.co/1P7wZaoaFX pic.twitter.com/AuMoBkRfmK
— PIB India (@PIB_India) August 2, 2022
जूडो में ही विजय यादव ने पुरुषों की 60KG वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। उन्होंने साइप्रस के पेट्रोस क्रिस्टोडोलिडस को हराकर ये मेडल जीता है। इसके अलावा देर रात वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर ने विमेंस 71 KG वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता। कौर ने स्नैच में 93 और क्लीन एंड जर्क में 119 KG का वेट उठाया। वे कुल 212 KG के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
वेटलिफ्टरों ने जीते 7 पदक
आपको बता दें कि बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games-2022) में भारतीय खिलाड़ी लगातार मेडल जीत रहे हैं। वेटलिफ्टरों ने इस इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया और अभी तक 7 पदक जीत लिए हैं।
अब तक कुल 9 मेडल, 3 गोल्ड, 3 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज
इन खेलों में अब तक भारत की झोली में कुल 9 मेडल आ चुके हैं। जिनमें 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और इतने ही ब्रॉन्ज शामिल हैं। वेटलिफ्टिंग के अलावा भारत को जूडो में 2 मेडल मिले हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By