नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स के सातवें दिन बैडमिंटन से अच्छी खबर मिली है। पीवी सिंधु ने महिला एकल के राउंड ऑफ 32 में मालदीव की फातिमथ नाबाहा के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। सिंधु ने पहला गेम 21-4 से जीता।
इसके बाद उन्होंने दूसरे गेम में 21-11 से जीत दर्ज की। इस तरह स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने मालदीव की फातिमथ नाबाहा को 21-4, 21-11 से हराकर महिला एकल के राउंड ऑफ 16 में प्रवेश किया।
और पढ़िए – छठवें दिन भारत के मुक्केबाजों ने दिखाया दम, निकहत, नीतू और हुसामुद्दीन ने मेडल किया पक्का
हिमा दास सेमीफाइनल में
वहीं दूसरी ओर, गुरुवार को ही भारतीय धावक हिमा दास ने 200 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया है। हिमा दास ने 200 मीटर के हीट्स में 23.42 सेकंड का समय निकाला और वह टॉप पर रहीं। इसके साथ ही उन्होंने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया।
#Badminton Update🚨@Pvsindhu1 🇮🇳 defeats Fathimath Nabaaha 🇲🇻 in Women’s Singles Round of 32 (21-4, 21-11)
She now advances to the Round of 16 👍
All the best Champ 🏸#Cheer4India#India4CWG2022 pic.twitter.com/lmSUGJlAir
— SAI Media (@Media_SAI) August 4, 2022
भारत को अब तक 18 मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स के 22वें एडिशन (CWG-2022) में भारत ने अभी तक 18 मेडल अपने नाम कर लिए हैं। जिनमें 5 गोल्ड, 6 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज शामिल हैं। मेडल टैली में कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में पदकों का शतक पूरा करने वाला पहला ऑस्ट्रेलिया बना है। वह फिलहाल टॉप पर है। उसने अभी तक 46 गोल्ड, 38 सिल्वर और 39 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।
और पढ़िए – हिमा दास ने हीट्स 200 मीटर सेमीफाइनल के लिए किया क्वालीफाई, टॉप पर रहीं
मेडल टैली में इंग्लैंड दूसरे नंबर पर है। उसने बुधवार को 100 मेडल पूरे किए। इंग्लैंड ने 38 गोल्ड जीते हैं। न्यूजीलैंड 16 स्वर्ण के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं भारत ने अभी तक 5 गोल्ड, 6 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं और वह 7वें स्थान पर है। भारत से ऊपर छठे नंबर पर पहुंचे दक्षिण अफ्रीका के पास 6 गोल्ड, 7 सिल्वर और इतने ही ब्रॉन्ज हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By