नई दिल्ली: खेल हमें सीमाओं से परे सोचना सिखाता है। यूं मैदान में भले ही खिलाड़ी और कोच एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी हों, लेकिन वे खेल समुदाय के लिए एक ही हैं। इस एकजुटता का एक बेहतरीन नजारा कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दौरान देखने को मिला। हुआ यूं कि बैडमिंटन मुकाबले मलेशिया के खिलाफ खेलते हुए जमैका के राष्ट्रीय चैंपियन सैमुअल रिकेट्स का जूता फट गया।
और पढ़िए – Asia Cup 2022 का शेड्यूल जारी, सुपर संडे को होगा भारत-पाकिस्तान का महा मुकाबला
बीच मुकाबले जूता फटने से एथलीट सकपका गया। आनन-फानन में कैंची लाकर उनके जूते को ठीक करने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं बनी, तो मलेशिया के कोच ने दिल जीतने वाला काम किया। उन्होंने अपने पैरों से जूते निकाल जमैका के एथलीट को भिजवा दिए। खुशकिस्मती से कोच और एथलीट का नंबर एक ही था। इसके बाद खेल को दोबारा शुरू किया गया।
सचिन तेंदुलकर हुए मुरीद
30 जुलाई को दिखे इस दिलचस्प नजारे ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी मुरीद बना लिया। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, मलेशियाई कोच का क्या शानदार जेस्चर! खेल हमें सीमाओं के पार दोस्तों के रूप में एकजुट करते हैं!
What a wonderful gesture by the Malaysian coach! 👏🏻
Just goes to show that sports unite us as friends across borders!#CommonwealthGames2022 https://t.co/L9MbpFbOw1
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 2, 2022
हार गए रिकेट्स
हालांकि रिकेट्स जूते लेने के बाद हार गए। रिकेट्स ने युगल में जोएल एंगस के साथ भागीदारी की और हेंड्रानवान के जूते पहनना जारी रखा। टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता आरोन चिया-सोह वूई यिक ने रिकेट्स-जोएल एंगस को 21-7, 21-11 से हराया। मलेशिया ने ग्रुप डी में जमैका पर 5-0 की आसान जीत के बाद बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में बैडमिंटन मिश्रित टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By