नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के वर्तमान कप्तान हैं। पिछले साल आईपीएल के दौरान उन्होंने कहा था कि वह सीएसके के साथ जुड़े रहेंगे। हालांकि सीएसके के वर्तमान कप्तान एमएस धोनी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए प्रशंसकों को बड़ा ऐलान करने का इशारा किया है।
अभी पढ़ें – Eng W vs Ind W 3rd ODI: झूलन गोस्वामी का आखिरी मैच, जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग
धोनी रविवार 25 सितंबर को दोपहर 2 बजे ये ऐलान करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये जानकारी साझा की है। धोनी ने लिखा- मैं 25 सितंबर को दोपहर दो बजे एक शानदार खबर साझा करने जा रहे हूं। उम्मीद है आप सभी मुझे सुनेंगे।
जैसे ही एमएस ने फेसबुक पर पोस्ट को शेयर किया प्रशंसकों ने भविष्यवाणी करना शुरू कर दिया। कई क्रिकेट फैंस ने कहा है कि धोनी आईपीएल से संन्यास ले सकते हैं। पिछले साल धोनी की जगह रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया गया था, लेकिन मिड सीजन में उन्हें फिर से कप्तानी सौंप दी गई। एमएस ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
Started from raina then uthappa now dhoni going to come live tomorrow, really don't want that to happen 😫💔.#MSDhoni𓃵 #MSDhoni
— 𝓝𝓴(𝓛𝓔𝓞) (@nk19tweets) September 24, 2022
https://twitter.com/mrprincepavan/status/1573625081267625984?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1573625081267625984%7Ctwgr%5E82b71aa1f7cc4ac347ab641c6e50e2d2fa0a0113%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fcricket%2Fms-dhoni-to-announce-ipl-retirement-fans-cant-keep-calm-as-csk-captain-set-to-give-big-news-on-september-25-2513833.html
Kuch bada hone wala h 😲😲
25 Sept at 2 PM#MSDhoni pic.twitter.com/AkgEUdHKvC— MSDIAN 🦁🇮🇳 (@MSD_077) September 24, 2022
फैंस बोले- कुछ बड़ा होने वाला है
एमएस धोनी के सोशल मीडिया पोस्ट करते ही ट्वीट्स की बाढ़ आ गई। फैंस का कहना है कि कुछ बड़ा होने वाला है। पहले रॉबिन उथप्पा, सुरेश रैना ने संन्यास का ऐलान किया और अब धोनी भी अलविदा कहने जा रहे हैं। यह हमें निराश करने वाला फैसला होगा।
अभी पढ़ें – ‘आखिरी ओवर में माही भाई ने ये बोला…,’ जोगिंदर शर्मा ने याद किया T20 WC 2007 फाइनल का किस्सा
हालांकि धोनी ने समय-समय पर कहा है कि वह चेन्नई के मैदान से प्रशंसकों को अलविदा कहेंगे। आईपीएल एक बार फिर होम और अवे ग्राउंड पर होने जा रहा है। ऐसे में एमएस चेन्नई के मैदान पर अपना आखिरी मैच खेल सकते हैं। उन्होंने आईपीएल के दौरान लगभग पांच महीने पहले कहा था कि आप निश्चित रूप से मुझे पीली जर्सी में देखेंगे। यह यलो जर्सी कोई भी हो सकती है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By