---विज्ञापन---

‘आखिरी ओवर में माही भाई ने ये बोला…,’ जोगिंदर शर्मा ने याद किया T20 WC 2007 फाइनल का किस्सा

नई दिल्ली: टीम इंडिया के सबसे खास लम्हों में से एक टी 20 वर्ल्ड कप 2007 का फाइनल है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 रन से शिकस्त दी थी। पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी, लेकिन जोगिंदर शर्मा की सूझबूझ भरी गेंदबाजी ने टीम इंडिया को धमाकेदार […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 27, 2022 14:31
Share :
2007 wc final joginder sharma ms dhoni
2007 wc final

नई दिल्ली: टीम इंडिया के सबसे खास लम्हों में से एक टी 20 वर्ल्ड कप 2007 का फाइनल है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 रन से शिकस्त दी थी। पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी, लेकिन जोगिंदर शर्मा की सूझबूझ भरी गेंदबाजी ने टीम इंडिया को धमाकेदार जीत दिला दी। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सबसे सफल कप्तान में से एक रहे हैं। वह कैप्टन कूल के नाम से भी जाने गए और यही कूलनैस उन्होंने 2007 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी दिखाई थी। जी हां, इस बात का खुलासा आखिरी ओवर डालने वाले पूर्व गेंदबाज जोगिंदर शर्मा ने किया है।

अभी पढ़ें Roger Federer Last Match: जब आप सो रहे थे तब अपना विदाई मैच खेल रहा था टेनिस का सबसे चहेता खिलाड़ी, Video में देखें भावुक पल

माही ने कहा- टेंशन मत लो
जोगिंदर ने गुजरात जायंट्स को दिए इंटरव्यू में कहा- लास्ट ओवर था। मेरा और हरभजन सिंह का ही ओवर बचा था। इसके बाद कश्मकश शुरू हो गई कि आखिरी ओवर कौन डालेगा। भज्जी पाजी को पाकिस्तान के बॉलर अच्छी तरह से खेल पा रहे थे। ऐसे में माही ने जैसे ही हाथ ऊपर उठाया, मैं तैयार था। जोगिंदर ने कहा- प्रैशर ये नहीं था कि लास्ट ओवर 13 रन हैं तो कैसे डालूंगा या क्या होगा। हम लोगों का सीधा सा टार्गेट था। माही ने भी यही कहा- टेंशन नहीं लेने का। अगर हार भी जाते हैं तो मेरा काम है। मैं तुम्हें ओवर दिया है। मैंने कहा- हारेंगे क्यों, एक ही तो बल्लेबाज है। छह बॉल और 13 रन हैं, आउट हो जाएगा।

इस तरह हुई बात
फिर जब मैंने पहली बॉल डाली तो सब टेंशन में आ गए। माही भाई ने कहा क्या हो रहा है। मैंने कहा- अच्छा हुआ बॉल स्विंग हो रही है। स्ट्राइक लेने दो मैं दूसरे बल्लेबाज को आउट कर दूंगा। माही बोले- ठीक है तू डाल। दूसरी गेंद डॉट बॉल डाली और तीसरी पर छक्का पड़ा। मैंने कहा- एक रन पहले भी आउट कर दूंगा तो जीत जाएंगे। टेंशन न लो। हम लोगों के बीच इसी तरह की बात हुई।

अभी पढ़ें IND vs AUS: मैदान में लौटते ही बुमराह ने मारा ‘मिसाइल यॉर्कर’, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान का हो गया काम तमाम

भाई तू बॉल पकड़ लेना
जोगिंदर ने कहा- मेरे बॉलिंग एक्शन के साथ अच्छी बात ये थी कि थोड़ा पॉज आता है। मुझे पॉजिंग का टाइम मिलता है। मिस्बाह अगली गेंद पर स्कूप में छक्का मारने को तैयार था। हम लोगों का प्लान था कि आउटसाइड ऑफ स्टंप यॉर्कर डालना है तो जब मैंने उसको देखा तो पहले ही तैयार हो गया। बॉल का लैंथ पीछे की और स्पीड कम करके गेंद डाली। इससे जो बॉल उसके सीधे बल्ले पर आनी चाहिए थी वह बीच में लगी और हवा में उड़ गई। अहम बात ये थी कि श्रीसंत फील्डिंग में नीचे खड़े थे। सबको यही था कि भाई तू बस कैच पकड़ लियो, अच्छा हुआ उन्होंने कैच किया और हम वर्ल्ड कप जीत गए।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Sep 24, 2022 10:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें