Cristiano Ronaldo: महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इतिहास रचा है। वह अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। पुर्तगाल के कप्तान और सर्वकालिक महान फुटबॉलर रोनाल्डो ने यह उपलब्धि आइसलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही हासिल कर ली। इस मुकाबले में उन्होंने मैच समाप्त होने से ठीक पहले 89वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 से जीत दिलाई।
और पढ़िए – कमिंस ने बल्ला-हेलमेट हवा में उड़ाया, जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में ‘वाइल्ड’ हुए कंगारू
200 इंटरनेशनल मैच पूरे, 123 गोल किए
38 साल के रोनाल्डो ने डेब्यू के करीब 20 साल बाद पुर्तगाल के लिए 200 मैच पूरे किए हैं। इस मौके पर उन्हें आइसलैंड के खिलाफ मैच से पहले सम्मानित भी किया गया। इसके साथ ही रोनाल्डो का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है। रोनाल्डो के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब 123 गोल हो गए हैं।
Records chase Cristiano Ronaldo, the first player to make 200 appearances in men's international football 🐐 pic.twitter.com/pxeIxlsWcv
---विज्ञापन---— GOAL India (@Goal_India) June 21, 2023
मैं बहुत खुश हूं
200 मैच पूरे करने वाले रोनाल्डो ने यूईएफए (UEFA) के वेबसाइट के हवाले से कहा, ”मैं बहुत खुश हूं। यह उस तरह का क्षण है जिसकी आप कभी उम्मीद नहीं करते हैं। 200 अंतरराष्ट्रीय मैच मेरे लिए अविश्वसनीय उपलब्धि है।’ रोनाल्डो ने 200वें मुकाबले में भी अपनी टीम को जीत दिलाकर एक बार फिर साबित कर दिया कि वह यूरो कप 2024 के लिए तैयार हैं।
और पढ़िए – टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के 12 साल पूरे, डेब्यू को किया याद, जानें कैसा रहा था प्रदर्शन
रोनाल्डो के बाद किसने खेले हैं सबसे ज्यादा मैच
अगर हम सबसे ज्यादा इंटरनेशल मुकाबलों की बात करें तो रोनाल्डो के बाद दूसरे नंबर पर कुवैत के बदर अल मुतावा हैं। उन्होंने 196 मैच खेले हैं। मेसी 175 मैचों के साथ लिस्ट में 11वें स्थान पर हैं, जबकि भारत के सुनील छेत्री ने 137 मैच खेले हैं। वहीं सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल के मामले में रोनाल्डो के बाद ईरान के पूर्व फुटबॉलर अली डेई का नाम आता है। उन्होंने 148 मैचों में 109 गोल दागे थे। पिछले साल फीफा वर्ल्ड कप में रोनाल्डो ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें