---विज्ञापन---

जिम्बाब्वे ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर के लिए किया टीम का ऐलान, इस अनकैप्ड खिलाड़ी को मिली जगह

नई दिल्ली: जिम्बाब्वे ने 18 जून से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। मेजबान ने अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से भरी टीम चुनी है। इसमें विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉयलॉर्ड गुम्बी एकमात्र अनकैप्ड सदस्य हैं। उन्हें पहली बार टीम का कॉल मिला है। ब्लेसिंग मुजारबानी और रिचर्ड नगारवा […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 2, 2023 20:40
Share :
ODI WC Qualifiers 2023 ZIM vs SCO

नई दिल्ली: जिम्बाब्वे ने 18 जून से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। मेजबान ने अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से भरी टीम चुनी है। इसमें विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉयलॉर्ड गुम्बी एकमात्र अनकैप्ड सदस्य हैं। उन्हें पहली बार टीम का कॉल मिला है।

ब्लेसिंग मुजारबानी और रिचर्ड नगारवा तेज गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे 

सिकंदर रजा, रयान बर्ल, सीन विलियम्स और कप्तान क्रेग एर्विन के साथ टीम काफी अनुभवी दिखाई दे रही है। ब्लेसिंग मुजारबानी और रिचर्ड नगारवा तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे। वेलिंगटन मसाकाद्जा को भी टीम में जगह मिली है। ब्रैडली इवांस, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे और इनोसेंट कैया जैसे अन्य नियमित खिलाड़ी भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल हैं।

---विज्ञापन---

18 जून को नेपाल के खिलाफ खेलेंगे पहला मैच 

मेजबानों को ग्रुप ए में शामिल किया गया है। वे 18 जून को नेपाल के खिलाफ अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करेंगे। 26 जून को यूएसए के खिलाफ अपनी ग्रुप-स्टेज मुकाबलों को खत्म करने से पहले वे नीदरलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरेंगे। दोनों ग्रुप्स की शीर्ष तीन टीमें सुपर 6 के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिसमें से दो फाइनलिस्ट भारत में साल के अंत में आयोजित होने वाले शोपीस टूर्नामेंट के लिए आगे बढ़ेंगी।

जिम्बाब्वे की वर्ल्ड कप क्वालिफायर टीम:

रेयान बर्ल, तेंदाई चतारा, क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रैडली इवांस, जॉयलॉर्ड गुम्बी, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट कैया, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदिवानशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजारबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jun 02, 2023 08:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें