WTC Points Table: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज अब खत्म हो गई। सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच आज न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीत लिया। जिसके बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही टीम इंडिया को तगड़ा फायदा हुआ है। दरअसल पहले मैच में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराया था।
जिससे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया को एक स्थान का नुकसान हुआ था और भारतीय टीम तीसरे स्थान पर खिसक गई थी। वहीं आज न्यूजीलैंड की जीत के साथ भारतीय टीम एक बार फिर से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
अब भारतीय टीम अपने टेस्ट अभियान की शुरुआत साउथ अफ्रीका के साथ करेगी। 26 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। जिसमे टीम इंडिया की कप्तानी एक बार फिर से रोहित शर्मा करते हुए दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें:- BAN vs NZ: ग्लेन फिलिप्स ने बचाई न्यूजीलैंड की लाज, कीवी टीम ने 4 विकेट से जीता दूसरा टेस्ट मैच
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में कौन किस स्थान पर
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर अभी पाकिस्तान की टीम पहले स्थान पर मौजूद है। पाकिस्तान के 24 अंक है। वहीं टीम इंडिया 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। इसके अलावा दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद न्यूजीलैंड की टीम 12 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं बांग्लादेश की टीम दूसरा टेस्ट हारने के बाद चौथे पायदान पर खिसक गई है। बांग्लादेश के भी अब 12 अंक ही है।
A solid seventh-wicket stand between Glenn Phillips and Mitchell Santner helped New Zealand ace a tough chase in Mirpur 🔥
With this, the #BANvNZ Test series ended with honours even.#WTC25 📝: https://t.co/8MYlT6C8vL pic.twitter.com/iMnzK7KKYH
— ICC (@ICC) December 9, 2023
न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीता दूसरा मैच
दूसरे मैच में न्यूजीलैं ने बांग्लादेश पर 4 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस मैच में ग्लेन फिलिप्स ने शानदार प्रदर्शन किया। फिलिप्स ने पहली पारी में 87 रनों की पारी खेली थी तो वहीं दूसरी पारी में फिलिप्स 40 रन बनाकर नाबाद रहे।
इसके अलावा दूसरे मैच में गेंदबाजी करते हुए फिलिप्स ने 3 विकेट भी हासिल किए। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत फिलिप्स को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 137 रनों का लक्ष्य था। जिसको कीवी टीम ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।