---विज्ञापन---

क्रिकेट

WTC Points Table: न्यूजीलैंड की जीत से भारत को फायदा, मजबूत स्थिति में पहुंची टीम इंडिया

WTC Points Table: दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराया। WTC Points टेबल में टीम इंडिया को फायदा हुआ।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Dec 9, 2023 19:38
WTC Points Table team india 2nd position new-zealand-beat-bangladesh-4-wickets
Image Credit: Social Media

WTC Points Table: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज अब खत्म हो गई। सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच आज न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीत लिया। जिसके बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही टीम इंडिया को तगड़ा फायदा हुआ है। दरअसल पहले मैच में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराया था।

जिससे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया को एक स्थान का नुकसान हुआ था और भारतीय टीम तीसरे स्थान पर खिसक गई थी। वहीं आज न्यूजीलैंड की जीत के साथ भारतीय टीम एक बार फिर से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

---विज्ञापन---

अब भारतीय टीम अपने टेस्ट अभियान की शुरुआत साउथ अफ्रीका के साथ करेगी। 26 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। जिसमे टीम इंडिया की कप्तानी एक बार फिर से रोहित शर्मा करते हुए दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें:- BAN vs NZ: ग्लेन फिलिप्स ने बचाई न्यूजीलैंड की लाज, कीवी टीम ने 4 विकेट से जीता दूसरा टेस्ट मैच

---विज्ञापन---

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में कौन किस स्थान पर

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर अभी पाकिस्तान की टीम पहले स्थान पर मौजूद है। पाकिस्तान के 24 अंक है। वहीं टीम इंडिया 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। इसके अलावा दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद न्यूजीलैंड की टीम 12 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं बांग्लादेश की टीम दूसरा टेस्ट हारने के बाद चौथे पायदान पर खिसक गई है। बांग्लादेश के भी अब 12 अंक ही है।

न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीता दूसरा मैच

दूसरे मैच में न्यूजीलैं ने बांग्लादेश पर 4 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस मैच में ग्लेन फिलिप्स ने शानदार प्रदर्शन किया। फिलिप्स ने पहली पारी में 87 रनों की पारी खेली थी तो वहीं दूसरी पारी में फिलिप्स 40 रन बनाकर नाबाद रहे।

इसके अलावा दूसरे मैच में गेंदबाजी करते हुए फिलिप्स ने 3 विकेट भी हासिल किए। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत फिलिप्स को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 137 रनों का लक्ष्य था। जिसको कीवी टीम ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

First published on: Dec 09, 2023 07:38 PM

संबंधित खबरें