नई दिल्ली: टीम इंडिया 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेलेगी। इस महामुकाबले की तैयारी के लिए भारतीय टीम काउंटी इलेवन के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेल सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई इस समय अभ्यास मैच की व्यवस्था के लिए ईसीबी के साथ बातचीत कर रहा है। रेड बॉल प्रैक्टि्स का अभ्यास भारतीय टीम को पिच और मैदान की परिस्थितियों से अभ्यस्त होने का मौका देगा।
ईसीबी के साथ बातचीत
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया- हम अभ्यास मैच के लिए ईसीबी के साथ बातचीत कर रहे हैं। विचार यह है कि फाइनल से पहले कुछ लाल गेंद का अभ्यास किया जाए। अगर योजना काम करती है तो हमें कुछ दिनों में पता चल जाएगा। हालांकि फैसला अभी आधिकारिक होना बाकी है क्योंकि ईसीबी को बीसीसीआई द्वारा किए गए अनुरोध पर सहमत होना है। आईपीएल के फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ियों को लंदन में अभ्यास शुरू करने से पहले कुछ दिनों का आराम मिलेगा।
कुछ खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होंगे
उन्होंने कहा कि कुछ खिलाड़ी काउंटी एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इस समय सभी खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने में व्यस्त हैं। इसके अलावा जो खिलाड़ी आईपीएल 2023 के फाइनल में खेलेंगे, वे अभ्यास मैच का हिस्सा नहीं होंगे। इन खिलाड़ियों को टीम में शामिल होने और डब्ल्यूटीसी फाइनल्स में खेलने से पहले कुछ दिनों का आराम मिलेगा।
भारत की टेस्ट टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।