---विज्ञापन---

WTC Final 2023: भारत के खिलाफ फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, इस धाकड़ ऑलराउंडर की वापसी

WTC Final 2023: जून में भारत के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम को इंग्लैंड में भारत के खिलाफ जून में WTC का फाइनल खेलना है और फिर इसके बाद पांच मैचों की एशेज सीरीज खेली जाएगी। इन्हीं दोनों […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Apr 19, 2023 10:58
Share :
WTC Final 2023 Australia Mitchell Marsh

WTC Final 2023: जून में भारत के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम को इंग्लैंड में भारत के खिलाफ जून में WTC का फाइनल खेलना है और फिर इसके बाद पांच मैचों की एशेज सीरीज खेली जाएगी। इन्हीं दोनों टूर्नामेंटों के लिए टीम का ऐलान हुआ है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

मिचेल मार्श की हुई वापसी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए घोषित ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। दरअसल टीम में धाकड़ ऑलराउंडर मिचेल मार्श की वापसी हो गई है। मिचेल मार्श अच्छे गेंदबाज और बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 4 साल पहले आखिरी टेस्ट मैच खेला था। मिचेल मार्श ने पिछले कुछ समय में कई इंजरी फेस की, लेकिन उन्होंने जितने भी फर्स्ट क्लास मैच या इंटरनेशनल मैच खेले हैं, उनमें दमदार प्रदर्शन किया है। इसी वजह से उनको टीम में चुना गया है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IPL 2023: ‘कैच हो तो ऐसा’, हवा में उड़ते हुए मार्करम ने लपका अद्भुत कैच, देखें

गेंदबाजी में दिखेगी स्टार्क, हेजलवुड और कमिंस की जोड़ी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और एशेज के लिए घोषित टीम में ऑस्ट्रेलिया ने चार पेसर्स को शामिल किया है। इसमें पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड शामिल हैं। इसके अलावा नाथन लायन और टॉड मर्फी को भी जगह दी गई है।

WTC FINAL और एशेज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

पैट कमिंस (c), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (vc) , मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर

---विज्ञापन---
और पढ़िए – डेविड वॉर्नर को WTC Final में देना चाहिए मौका, टेस्ट में खराब फॉर्म के बावजूद पूर्व कप्तान ने किया सपोर्ट

बता दें कि WTC का फाइनल 7 से 11 जून के बीच द ओवल में खेला जाएगा। वहीं, एशेज की शुरूआत 16 जून से होने वाली है। पहला टेस्ट मैच 16 से 20 जून के बीच एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा तो वहीं दूसरा टेस्ट मैच 28 जून से 2 जुलाई के बीच लॉर्डस में खेला जाएगा। एशेज के आखिरी के तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान बाद में किया जाएगा। ये फिलहाल सिर्फ दो टेस्ट मैच की टीम है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Apr 19, 2023 08:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें