WTC 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला इंग्लैंड के ओवल में खेला जा रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को जीत के लिए 444 रनों का टार्गेट दिया है। इसमें से चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 164 रन बना लिए हैं। अब भारतीय टीम को जीत के लिए 97 ओवर में 280 रन बनाने हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 270 रन बनाकर घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 66 रनों की नाबाद पारी खेली। टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में जडेजा ने 3, शमी और उमेश यादव ने 2-2 विकेट निकाले।
मैच का पूरा हाल
अगर मैच की बात करें तो यह मुकाबला इंग्लैंड में लंदन के द ओवल मैदान पर चल रहा है। फाइनल में पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 327 रन बनाए थे। टीम की ओर ट्रेविस हेड 146 और स्टीव स्मिथ 95 रन पर नाबाद लौटे थे। दूसरे दिन तक ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए थे।
टीम इंडिया ने पहली पारी में 296 रन बनाए थे। अजिंक्य रहाण ने 89 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 48 और अंत में शार्दूल ठाकुर ने 51 रनों का योगदान दिया था।
अब ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में खेलते हुए 8 विकेट पर 270 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। कंगारू टीम ने 444 रनों का टारगेट भारत के सामने रखा है।
मैच में टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के शतक की बदौलत 469 रन बनाए। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया के ऑलआउट होने के बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी। टीम ने शुरुआती झटकों के बाद अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर की अर्धशतकीय साझेदारी के चलते 250 का आंकड़ा छुआ। हालांकि टीम 296 रनों पर ही ऑलआउट हो गई जिससे ऑस्ट्रेलिया को 173 रनों की बढ़त मिल गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी जारी है।
WTC 2023 Final, IND vs AUS Live Updates: देखें पल-पल की अपडेट
जडेजा ने ग्रीन को मारा बोल्ड, ऑस्ट्रेलिया को लंच तक 374 रनों की लीड
– चौथे दिन का खेल शुरू, मार्नस लाबुशेन और कैमरुन ग्रीन क्रीज पर मौजूद
Team India playing 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
Australia Playing 11: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन।