---विज्ञापन---

WPL Auction 2023: PAK की धुलाई करने वालीं Jemimah पर करोड़ों की बारिश, DC ने इतने में खरीदा

WPL Auction 2023: महिला आईपीएल यानी विमेंन प्रीमियर लीग (WPL) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी जारी है। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में चल रहे इस ऑक्शन में पाकिस्तान की धुलाई करने वालीं जेमिमा रोड्रिग्ज पर करोड़ों रुपए की बारिश हुई है। इस शानदार खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ 20 लाख में […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 14, 2023 10:46
Share :
WPL Auction 2023 DC Brought Jemimah Rodrigues in 2.2 crore
WPL Auction 2023 DC Brought Jemimah Rodrigues in 2.2 crore

WPL Auction 2023: महिला आईपीएल यानी विमेंन प्रीमियर लीग (WPL) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी जारी है। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में चल रहे इस ऑक्शन में पाकिस्तान की धुलाई करने वालीं जेमिमा रोड्रिग्ज पर करोड़ों रुपए की बारिश हुई है। इस शानदार खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ 20 लाख में अपने साथ जोड़ा है।

जेमिमा रोड्रिग्ज ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली शानदार पारी

साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे जा रहे महिला टी20 विश्वकप के पहले ही मैच में जेमिमा रोड्रिग्ज ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली। उन्होंने 38 गेंद में 53 रन बनाकर पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 शानदार चौके लगाए। जेमिमा ने एक दिन पहले ही यह शानदार पारी खेली और दूसरे दिन उन पर ऑक्शन में करोड़ों की बारिश हुई।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –IND vs AUS: विराट-रोहित से नहीं ऑस्ट्रेलिया को इन खिलाड़ियों से है खतरा, वो रिकॉर्ड जो उड़ा रहा कंगारुओं के होश

कौन हैं जेमिमा रोड्रिग्ज

जेमिमा की उम्र महज 22 साल है। वह मुंबई से आती हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 21 वनडे में 394 जबकि 76 टी20 में 1628 रन बनाए हैं। वह टॉप और मिडिल ऑर्डल में बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं। वह राइट ऑर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी कर लेती हैं।

और पढ़िए –IND vs AUS: डेब्यू में 7 विकेट लेने वाले टॉड मर्फी का क्रिकेट करियर हो सकता है खत्म! बन रहा ये हैरान करने वाला…

WPL की टॉप पांच महंगी खिलाड़ी

स्मृति मंधाना, 3.4 करोड़ (RCB)
नेटली सीवर ब्रंट, 3.4 करोड़ (MI)
एश्ले गार्डनर, 3.2 करोड़ (GT)
दीप्ति शर्मा, 2.6 करोड़ (UP)
जेमिमा रोड्रिग्ज, 2.2 करोड़ (DC)

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 13, 2023 04:24 PM
संबंधित खबरें