WPL 2023: महिला आईपीएल यानी विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के लिए आज ऑक्शन होना है। यह महिलाओं के आईपीएल का पहला सीजन है। इसलिए इस सीजन में शामिल होने वाली सभी पांचों टीमों को कप्तान की तलाश है। ऑक्शन के दौरान टीमें कप्तान भी तलाश करेंगी। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने विमेंस प्रीमियर लीग की संभावित कप्तानों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।
जाने माने कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक ट्वीट कर उन खिलाड़ियों के नाम बताए, जो कप्तान बन सकती हैं। आकाश चोपड़ा ने ट्वीट में लिखा कि ‘महिला आईपीएल ऑक्शन वाला दिन आ गया। आईपीएल के पहले एडिशन की तरह यहां Marquee प्लेयर्स नहीं है, सभी टीमों को कप्तान की जरुरत है।
और पढ़िए –IND vs AUS 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये दिग्गज गेंदबाज हुआ बाहर
WPL Auction Day. No Marquee Players like the first edition of the IPL. All teams need captains.
Harmanpreet Kaur, Smriti Mandhana and Dipti Sharma are the three probable captains. 2 overseas contenders? Ellyse Perry could be one. 5th? Gardner, Sciever, Hayley Mathews? @JioCinema---विज्ञापन---— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 13, 2023
आकाश चोपड़ा के अनुसार ये 5 खिलाड़ी बन सकती हैं WPL में कप्तान
- हरमनप्रीत कौर
- स्मृति मंधाना
- दीप्ति शर्मा
- एलिसे पेरी
- गार्डन, सइवर, हेली मैथूस
2 विदेश की कप्तान हो सकते हैं
आकाश चोपड़ा ने अपनी ट्वीट में बताया कि ‘हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा (Dipti Sharma) कप्तान बनने के मजबूत दावेदार हैं। वहीं इस लीग के लिए 2 विदेशी कप्तान हो सकते हैं? उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की शानदार आलराउंडर एलिसे पेरी (Ellyse Perry) को लेकर कहा कि ये खिलाड़ी भी किसी एक टीम की कप्तान बन सकती है।
इन नामों का भी जिक्र
आकाश चोपड़ा ने पांचवे कप्तान के रुप में गार्डनर (Gardner), सइवर (Sciever) और हेली मैथूस (Hayley Mathews) के नाम की संभावना जताई है। हालांकि WPL की पांचों टीमों के कप्तान कौन होंगे, ये आज ऑक्शन के बाद साफ हो जाएगा।
और पढ़िए –IND vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया या फिर भारत? अरुण जेटली स्टेडियम में किसका चलता है सिक्का, जानें
दोपहरा 2:30 बजे से मुंबई में शुरू होगा WPL ऑक्शन
महिला आईपीएल यानी विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के लिए आज मुंबई में मेगा ऑक्शन होना है। दोपहर 2:30 बजे से मुंबई में शुरू होने वाले इस ऑक्शन में एक टीम 15 से 18 प्लेयर्स को खरीदेगी। इस नीलामी में सबसे महंगी प्लेयस कौन होगी? इस सवाल का जवाब हमें ऑक्शन के बाद मिल पाएगा।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By