WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के पहले सीजन का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस हारकर पहले खेले हुए तफानी शुरुआत की है। 10 ओवर में बिना विकेट के 111 रन पूरे कर लिए हैं। कप्तान मैग लैनिंग 51 जबकि शैफाली वर्मा 55 रन बनाकर खेल रही हैं।
WHAT A KNOCK 💥
---विज्ञापन---Shafali Verma has already smashed 7 x 4️⃣ and 4 x 6️⃣ s#CricketTwitter #WPL2023 #RCBvDC 📸 Jio cinema pic.twitter.com/33vGd7HFXI
— Female Cricket (@imfemalecricket) March 5, 2023
---विज्ञापन---
और पढ़िए – WPL 2023: हरमनप्रीत कौर की टीम ने पहले ही मैच में रच दिया इतिहास, IPL में भी नहीं हुआ ऐसा कारनामा
शैफाली वर्मा ने ठोका शानदार छक्का, क्लिक कर देखे
शैफाली वर्मा ने अपनी टीम की तरफ से पहले ही मुकाबले में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 31 गेंद में अर्धशतक पूरा कर लिया है। वह अभी तक 6 चौके और 3 तूफानी छक्के लगा चुकी हैं। दिल्ली की इस सलामी बल्लेबाज ने Preeti Bose के खिलाफ मिड ऑफ के ऊपर से करार छक्का ठोका। जिस पर दर्शकों ने तालियां पीट दीं। सोशल मीडिया पर उनकी बैटिंग का वीडियो वायरल हो रहा है।
6️⃣4️⃣6️⃣ @TheShafaliVerma is dealing in boundaries here in Mumbai 😎🎆
Follow the match ▶️ https://t.co/593BI7xKRy#TATAWPL | #RCBvDC pic.twitter.com/vXl5rOEgSh
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 5, 2023
𝙄𝘾𝙔𝙈𝙄!
A cracking shot by @TheShafaliVerma to bring up the first maximum of the day 🔥🔥
Watch 📽️🔽 #TATAWPL | #RCBvDC https://t.co/jNJMBVFjnN pic.twitter.com/YDXpAp1l1x
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 5, 2023
और पढ़िए – WPL 2023: खूबसूरत चेहरा…कातिल मुस्कान…तूफानी पारी खेल सोशल मीडिया क्रश बनी ये क्रिकेटर, जानें कौन है?
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, दिशा कासत, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (wk), कनिका आहूजा, आशा शोभना, प्रीति बोस, मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर सिंह
दिल्ली कैपिटल्स– शैफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), मारिजान कप्प, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By